img-fluid

Asus ZenFone 8 अगले सप्ताह भारत में होगा लॉन्च, मिलेगी 120Hz रिफ्रेश रेट वाली एमोलेड डिस्प्ले

February 26, 2022

नई दिल्ली। Asus 8z की भारत में लॉन्चिंग कंफर्म हो गई है। Asus 8z को भारत में 28 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। पिछले साल कंपनी Asus ZenFone 8 और ZenFone 8 Flip को ग्लोबली लॉन्च किया था और अब खबर है किन इन फोन को Asus 8z और Asus 8z Flip के नाम से भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा। बता दें कि आसुस जेन सीरीज को भारत में ट्रेडमार्क की वजह से लॉन्च नहीं कर सकता है। Asus 8z की लॉन्चिंग के बारे में आसुस इंडिया ने ट्वीट करके जानकारी दी है। फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट से होगी।

Asus 8z, Asus 8z Flip की संभावित स्पेसिफिकेशन
Asus ZenFone 8 सीरीज को भारत में भी ग्लोबल वेरियंट के फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा। Asus ZenFone 8 और ZenFone 8 Flip दोनों फनो में एंड्रॉयड 11 आधारित ZenUI 8 मिलेगा। Asus 8z में 5.9 इंच की फुल एचडी प्लस सैमसंग एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा।


Asus 8z Flip में 6.67 इंच की फुल HD+ सैमसंग एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। दोनों फोन में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी तक रैम मिलेगा। फ्लिप मॉडल में 16 जीबी रैम मिलेगा। दोनों फोन में 256 जीबी की स्टोरेज मिलेगी।

Asus 8z, Asus 8z Flip का कैमरा
Asus ZenFone 8 में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का होगा और दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का है। फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। ZenFone 8 Flip में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें एक लेंस 64 मेगापिक्सल का, दूसरा 12 मेगापिक्सल का और तीसरा 8 मेगापिक्सल का होगा जिसके साथ 3x ऑप्टिकल जूम मिलेगा। इसमें भी 12 मेगापिक्सल का ही सेल्फी कैमरा मिलेगा। ZenFone 8 में 4000mAh की बैटरी मिलेगी, जबकि Asus ZenFone 8 Flip में 5000mAh की बैटरी मिलेगी। दोनों फोन के साथ Quick Charge 4.0 का सपोर्ट मिलेगा।

Share:

  • इत्र कारोबारी पीयूष जैन को लेकर एक और बड़ी खबर, I-T डिपार्टमेंट का 25 ठिकानों पर छापा

    Sat Feb 26 , 2022
    कानपुर: धनकुबेर इत्र कारोबारी पीयूष जैन को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आई है. पीयूष जैन (Perfume Trader Piyush Jain) के तार अब पश्चिम बंगाल के एक सुपारी तस्‍कर से जुड़े हैं. आयकर विभाग की टीम (I-T Department Team) ने सिलीगुड़ी के सुपारी कारोबारी नारायण अग्रवाल के 25 ठिकानों पर एक साथ छापे मारे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved