img-fluid

महू में 38वीं इन्फैंट्री कमांडर्स कॉन्फ्रेंस, युद्ध के नए हथियारों से रूबरू हुए थल सेना प्रमुख 

December 11, 2025

महू। 38वीं इन्फैंट्री कमांडर्स कॉन्फ्रेंस (Infantry Commanders Conference) 9 से 11 दिसम्बर तक द इन्फैंट्री स्कूल, महू (Mhow) में सफलतापूर्वक आयोजित की गई। सम्मेलन की अध्यक्षता सेना अध्यक्ष जनरल उपेन्द्र द्विवेदी, पीवीएसएम, एवीएसएम ने की। उप सेना प्रमुख, छह सेना कमांडर्स, सत्रह लेफ्टिनेंट जनरल रैंक के अधिकारी तथा चौदह मेजर जनरल रैंक के अधिकारी इसमें शामिल हुए।


रेजिमेंटल सेंटर कमांडेंट्स ने भी महू में तथा देशभर के सैन्य स्टेशनों से वर्चुअली भाग लिया। सम्मेलन में संचालन, प्रशिक्षण, क्षमता निर्माण और तकनीकी उन्नयन से संबंधित अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। पारम्परिक युद्ध, आतंकवाद विरोधी एवं विद्रोह-रोधी अभियानों में इन्फैंट्री की भूमिका का मूल्यांकन किया गया। भविष्य की चुनौतियों के अनुरूप इन्फैंट्री की क्षमता बढ़ाने हेतु कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

सम्मेलन के दौरान इन्फैंट्री ने अपनी नवीनतम क्षमताओं का प्रदर्शन किया—प्रहारक क्षमता, गतिशीलता, पारदर्शिता, स्थितिजन्य जागरूकता और जीवटता। उन्नत नयी जनरेशन वेपन एवं इक्विपमेंट सिस्टम के प्रदर्शन से इन्फैंट्री की आधुनिक क्षमताओं में विश्वास और अधिक सुदृढ़ हुआ। यह सम्मेलन अत्यंत सफल रहा तथा वरिष्ठ इन्फैंट्री कमांडर्स एवं युवा कमांडिंग ऑफिसर्स के अनुभव एवं नवाचारपूर्ण सुझावों ने इन्फैंट्री के भविष्य के विकास हेतु ठोस आधार तैयार किया।

Share:

  • ई20 पेट्रोल की शुरुआत स्वच्छ और हरित भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है - केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

    Thu Dec 11 , 2025
    नई दिल्ली । केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) ने कहा कि ई20 पेट्रोल की शुरुआत (Introduction of E20 Petrol) स्वच्छ और हरित भविष्य की दिशा में (Towards Clean and Green Future) एक महत्वपूर्ण कदम है (Is an important Step) । उन्होंने कहा कि पेट्रोल में इथेनॉल मिलाने से गाड़ियों पर इसका कोई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved