
प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और अशरफ अहमद (Ashraf Ahmed) पर पुलिस कस्टडी के बीच घुसकर दनादन गोलियां बरसाने वाले तीनों हत्यारे अब 14 दिन की न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में रहेंगे. रविवार शाम पुलिस प्रयागराज जिला कोर्ट में तीनों हत्यारों को कड़ी सुरक्षा के बीच लेकर पहुंची. मजिस्ट्रेट नागेंद्र सिंह (Magistrate Nagendra Singh) की कोर्ट ने हत्यारों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इस दौरान जिला कोर्ट के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा. कोर्ट के चारों रास्ते ब्लॉक कर दिए गए. उधर, अतीक और अशरफ अहमद का पोस्टमार्टम भी पूरा हो गया. दोनों माफिया ब्रदर्स के शव सुपुर्द-ए-खाक के लिए कब्रिस्तान ले जाए जा रहे हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved