नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली की राजनीति इन दिनों गरम है. चुनावी माहौल के बीच शराब घोटाले को लेकर माहौल और भी उबाल पर है. इन सबके बीच, दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी मार्लेना के एक दावे ने खलबली मचा दी है. आतिशी ने अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जाहिर की है. उन्होंने बताया कि सीएम केजरीवाल डायबिटीज से ग्रसित हैं, ऐसे में जेल में उनके स्वास्थ्य को लेकर खतरा है. दूसरी तरफ, इस मसले पर तिहाड़ जेल प्रशासन ने भी बड़ा बयान दिया है. तिहाड़ जेल प्रशासन ने बताया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बिल्कुल ठीक हैं. उनका शुगर लेवल नियंत्रण में है और बीपी भी कंट्रोल में है. साथ ही उनका वजन भी उतना ही है, जितना जेल आने के दौरान था.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved