
इंदौर। यातायात पुलिस (Traffic police) ने आज सुबह रेडिसन होटल के पास खड़ी एक बस को जब्त किया। यह होटल में अटैच थी। इस बस का दस साल का टैक्स बकाया है। अब पुलिस अटैच बसों के खिलाफ शहर में मुहिम चला रही है। हाल ही में स्कूल बस दुर्घटना (school bus accident) में दो लोगों की मौत के बाद यातायात पुलिस ने स्कूल बसों के खिलाफ मुहिम चलाई थी, जिसमें कई बसों के कागजात और परमिट (documents and permits) नहीं थे। ऐसी बसों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई थी। वहीं उनका पुराना हिसाब भी वसूला गया था।
डीसीपी महेशचंद्र जैन (DCP Maheshchandra Jain) ने बताया कि आज से पुलिस ने कंपनियों, होटल और अन्य संस्थाओं में अटैच बसों के खिलाफ मुहिम शुरू की है। शिकायतें मिल रही हैं कि अटैच बसों ने कई सालों से टैक्स नहीं भरा है और कई के तो परमिट तक नहीं हैं। इसके चलते यह मुहिम शुरू की गई है। तीन बसें पकड़ी गई हैं। रेडिसन होटल (Radisson Hotel) में अटैच एक बस के कागजात चैक किए जो पता चला कि इस बस का 2013 से टैक्स बाकी है और अन्य दस्तावेज भी पूरे नहीं हैं। इसके चलते बस को जब्त कर लिया गया। आज दिनभर आधा दर्जन टीमें शहर में अटैच बसों की जांच करेंगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved