
उज्जैन। ग्राम उज्जैनिया (Village Ujjainiya) का रहने वाला कमल सिंह पिता लक्ष्मण जी राजपूत (Kamal Singh Father Laxmanji Rajput) 35 वर्ष काम करता है 16 फरवरी को फैक्ट्री में ही काम करने वाले भारत चौहान निवासी पान बिहार (Bharat Chauhan resident Pan Bihar) ने उसकी हत्या का अजीब तरीका अपनाते हुए कमल के मलद्वार में कांफ्रेंसिंग (conferencing) से हवा भर दी शरीर के अंदर हवा पहुंचते ही आंखें फट गई कमल से बेसुध होकर गिर पड़ा। भारत मौके से भाग निकला फैक्ट्री में काम करने वाले अन्य कर्मचारियों को घटना का पता चला तो कमल जी को उपचार के लिए निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसका ऑपरेशन (operation) किया है लेकिन अब भी हालत में सुधार नहीं है।
कुरकुरे फैक्ट्री में काम करने वाले युवक की हत्या के लिए साथी कर्मचारी (fellow employees) ने अजीब तरीका अपनाया युवक की हालत गंभीर है निजी अस्पताल में उपचार (hospital treatment) चल रहा है पुलिस ने मामले में 10 दिन बाद जानलेवा हमले का मामला दर्ज कर कर्मचारी को राउंडअप (roundup) कर लिया है पान बिहार के ग्राम बांध का में अलीशा फूड फैक्ट्री में कुरकुरे बनाने का काम किया जाता है। पुलिस जांच कर रही है। रविवार को पुलिस ने आरोपित के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा में केस दर्ज किया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved