जबलपुर। अधारताल थानांतर्गत आनंद नगर (Anand Nagar under Adhartal police station) निवासी मार्बल फैक्टरी मालिक ने दो सगी नाबालिग बहनों (real minor sisters) को बंधक बनाकर बाल काटे और दुष्कर्म करने की कोशिश की। घबराकर भागी बच्चियों ने घर पहुंचकर परिजनों को घटनाक्रम की जानकारी दी। इसके बाद थाना पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी, पुलिस ने नाबालिग बच्चियों की रिपोर्ट पर पास्को एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
अधारताल थाना प्रभारी शैलेष मिश्र ने शनिवार को बताया कि आनंद नगर निवासी वसीम खान की स्लीमनाबाद कटनी में मार्बल की फैक्टरी है, वसीम के घर पर एक महिला झाड़ू-पोछा का काम करती है। वह पिछले दिन घरेलू कार्य के चलते काम पर नहीं आई और उसने अपनी 12 वर्षीय एवं 16 वर्षीय दो बच्चियों को काम पर भेज दिया, इस बात से गुस्साए वसीम खान ने दोनों बच्चियों को अपने घर में बंधक बनाकर मारपीट करते हुए उनके बाल काट दिए और उनके साथ बलात्कार करने की कोशिश की। घटना से घबराई बच्चियां शोर मचाते हुए घर से बाहर निकल गई। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर पास्को एक्ट के आलावा विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपित वसीम खान को गिरफ्तार किया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved