
इंदौर। भतीजे ( nephew) की शादी में होटल (hotel) में गर्म दूध (hot milk) से चाची जल गई और इलाज के दौरान उसकी मौत (death) हो गई। शीला पति जगदीश अग्रवाल निवासी भवानी नगर की रात को एमवाय अस्पताल (MY hospital) में इलाज के दौरान मौत (death) हो गई। बताया जा रहा है कि शीला के भतीजे की 14 तारिख को खंडवा रोड़ (Khandwa road) स्थित फन एन नामक रिसोर्ट में शादी थी। दूल्हा-दुल्हन (bride and groom) पक्ष के लिए पांच-पांच कमरे बुक कराए थे। शादी में शीला भी पहुंची थी। वह बाथरूम (bathroom) से जैसे ही निकली तो पास में दूध की कड़ाई थी। शीला अनियंत्रित हुई और कड़ाई से टकरा गई तो उसमें मौजूद गर्म दूध छलका और वह जल गई। इलाज के लिए उसे अस्पताल (hospital) में भर्ती कराया गया था, जहां मौत (death) हो गई। पुलिस (police) होटल (hotel) वाले की लापरवाही की जांच कर रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved