img-fluid

ऑस्ट्रेलिया को दक्षिण अफ्रीकी दौरा स्थगित करना पड़ा महंगा, ICC में दर्ज हुई शिकायत

February 18, 2021

जोहानसबर्ग। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट दौरा स्थगित करने को लेकर आईसीसी में शिकायत दर्ज कराई है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस महीने के शुरू में अपनी टीम का दक्षिण अफ्रीका दौरा स्थगित कर दिया था। उसने देश में कोरोना के नए मामलों के कारण स्वास्थ्य और सुरक्षा जोखिम का हवाला दिया था। 


ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक, सीएसए के कार्यवाहक सीईओ फोलेत्सी मोसेकी ने आईसीसी को पत्र लिखकर उससे इस पर गौर करने के लिए कहा है कि डबल्यूटीसी की शर्तों के अनुसार क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का फैसला स्वीकार्य है या अस्वीकार्य विशेषकर तब जबकि इस श्रृंखला को डब्ल्यूटीसी की 30 अप्रैल 2021 को समाप्त होने वाली समयसीमा तक आयोजित नहीं किया जा सकता है। 


सीएसए चाहता है कि विश्व क्रिकेट की संचालन संस्था दक्षिण अफ्रीका में स्वास्थ्य स्थिति का आकलन करके तय करे कि कहीं ऑस्ट्रेलिया ने दौरा स्थगित करके भविष्य के दौरा कार्यक्रम का उल्लंघन तो नहीं किया। आईसीसी की एफटीपी की शर्तों के अनुसार सदस्य देशों को सरकारी निर्देशों सहित विशेष परिस्थितियों को छोड़कर अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा करना होता है। यह पहला अवसर नहीं है जबकि क्रिकेट खेलने वाले किसी देश ने कोई दौरा रद्द किया हो। इससे पहले 2007 में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी सरकार की सलाह पर राजनीतिक आधार पर जिम्बाब्वे का दौरा नहीं किया था। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण भारतीय टीम ने 2008 में पाकिस्तान का दौरा नहीं किया था।

Share:

  • केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के 127 बहादुरों को मिला वीरता पदक

    Thu Feb 18 , 2021
    नई दिल्ली । स्वतंत्रता दिवस 2020 और गणतंत्र दिवस 2021 के मौके पर केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों को दिए गये ‘वीरता के लिये राष्ट्रपति पुलिस पदक’ (पीपीएम) गुरुवार को वितरित किये गए। सीआरपीएफ के महानिदेशक डॉ. एपी माहेश्वरी ने 127 वीरता पदक विजेताओं और मरणोपरांत वीरता पदक से सम्मानित वीरों के परिवारों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved