img-fluid

ऑस्ट्रेलियन ओपनः सुमित नागल पहले दौर में हारे, बेरानकिस ने दी शिकस्त

February 09, 2021

मेलबर्न। भारतीय टेनिस स्टार खिलाड़ी सुमित नागल मंगलवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन के पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा। लिथुआनिया के रिकार्डस बेरानकिस ने पहले दौर में नागल को 6-2, 7-5, 6-3 से शिकस्त दी और उन्हें प्रतियोगिता से बाहर कर दिया।

बेरानकिस ने पहले सेट में नागल को काफी दबाव में रखा और आसानी से पहला सेट अपने नाम कर लिया। दूसरे सेट में बेरानकिस 4-0 की बढ़त ले चुके थे, लेकिन नागल ने शानदार वापसी की और स्कोर को 4-4 से बराबरी कर ली। हालांकि इसके बाद बेरानकिस ने बेहतरीन वापसी करते हुए दूसरा सेट 7-5 से अपने नाम कर लिया। बेरानकिस ने इसके बाद नागल को कोई और मौका नहीं दिया और तीसरा सेट 6-3 से अपने नाम कर मैच अपने नाम कर लिया।


इससे पहले, नागल ने स्वीकार किया था कि ऑस्ट्रेलियाई ओपन के लिए उनकी तैयारी आदर्श नहीं थी, लेकिन वह चल रहे ग्रैंड स्लैम में अपना सबकुछ लगाने को तैयार थे।

उन्होंने कहा”यह सभी के लिए समान स्थिति है, मैं कुछ और टूर्नामेंट खेलना पसंद करूंगा, लेकिन दुर्भाग्य से मुझे एक महीने पहले अपना आखिरी सीजन खत्म करना पड़ा। इस टूर्नामेंट के लिए मैं उतनी तैयारी नहीं कर सका था।”

Share:

  • HTC Wildfire E Lite स्‍मार्टफोन Dual rear camera setup के साथ हुआ लांच, जानें कीमत

    Tue Feb 9 , 2021
    आज के इस आधुनिक युग में टेक्‍नोलॉजी के क्षेत्र में एक से बढ़कर स्‍मार्टफोन लांच हो रहें हैं । इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी HTC ने अपने नए व दमादार स्‍मार्टफोन Wildfire E Lite को साउथ अफ्रीका और रूस के बाजार में पेश कर दिया है । इस स्मार्टफोन में सुरक्षा के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved