img-fluid

ऑटो-टैक्सी का सफर हुआ महंगा, अब देने पड़ेंगे ज्यादा रुपये; सरकार ने किया ऐलान

January 11, 2023

नई दिल्ली। नए साल पर दिल्लीवासियों को एक और झटका लगा है। दिल्ली सरकार ने ऑटो-टैक्सी की दरों को बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। ऑटो का न्यूनतम किराया 25 रुपये से बढ़कर अब 30 रुपये से हो गया है। वहीं, इसके बाद 9.5 रुपये की बजाय अब 11 रुपये प्रति किलोमीटर का किराया यात्रियों को देना होगा। इससे पहले यह शुल्क 14 रुपये प्रति किलोमीटर था।

नॉन एसी टैक्सियों के लिए अब यात्रियों को 40 रुपये के न्यूनतम किराये के बाद 17 रुपये प्रति किलोमीटर का भुगतान करना होगा। पहले यह दर 14 रुपये प्रति किलोमीटर थी। इसके अलावा AC टैक्सी के किराए में भी बढ़ोतरी की गई है। एसी टैक्सी 16 रुपये से बढ़ाकर 20 रुपये प्रति किलोमीटर कर दिया गया है।


कैबिनेट मंत्री ने किया ट्वीट
दिल्ली सरकार के इस फैसले को लेकर कैबिनेट मंत्री कैलाश गहलोत ने भी ट्वीट कर जानकारी दी है। कैलाश गहलोत ने कहा, ”सीएनजी के लगातार बढ़ते दामों को देखते हुए ऑटो और टैक्सी चालकों के अनुरोध पर दिल्ली सरकार द्वारा किराया संशोधन के लिए गठित कमिटी के अनुमोदन को लागू करते हुए आज से दिल्ली में संशोधित टैक्सी और ऑटो किराया नोटिफ़ाई कर दिया गया है। इससे ऑटो और टैक्सी चालकों को राहत मिलेगी।”

कुछ दिनों पहले भी हुई थी बढ़ोतरी
बता दें कि पहले से ही पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमतों के कारण ऑटो और टैक्सी के रेट में पिछले दिनों ही बढ़ोतरी हुई थी। अब एक बार फिर से महंगाई की मार आम लोगों को झेलनी पड़ेगी। वहीं, सीएनजी के रेट में भी लगातार बढ़ोतरी से लोगों पहले से ही परेशान हैं।

Share:

  • जोशीमठ मामले पर 13 जनवरी को कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई धामी सरकार ने

    Wed Jan 11 , 2023
    देहरादून । जोशीमठ मामले पर (On Joshimath Case) धामी सरकार (Dhami Government) ने 13 जनवरी को (On January 13) कैबिनेट की आपात बैठक (Emergency Cabinet Meeting) बुलाई है (Convenes) । कैबिनेट बैठक में जोशीमठ प्रभावितों को लेकर बड़े निर्णय लिये जा सकते हैं। इस बैठक में मुख्य रूप से जोशीमठ के आपदा प्रभावित परिवारों के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved