
नयी दिल्ली । सियाचिन (Siachen) में हुए हिमस्खलन (Avalanche) के दौरान सेना के दो जवानों की मौत (Death of two army personnel) हो गई। सेना के सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना रविवार अपराह्न करीब एक बजे हनीफ सब-सेक्टर (Hanif Sub-Sector) में हुई। एक सूत्र ने कहा, ”दो जवानों को शाम सात बजे तक ही निकाला जा सका और उनकी मौत हो गई।”
उन्होंने कहा कि हिमस्खलन के दौरान उस क्षेत्र में मौजूद रहे अन्य सैनिकों एवं पोर्टर की हालत स्थिर है और वे खतरे से बाहर हैं। काराकोरम पर्वत श्रृंखला में करीब 20,000 फुट की ऊंचाई वाले सियाचिन ग्लेशियर को दुनिया का सबसे ऊंचा सैन्य क्षेत्र माना जाता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved