जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष बड़ी खबर

Ayodhya: इस महीने ये 5 ग्रह बदलेंगे अपनी चाल, इन राशियों की चमकेगी किस्मत

अयोध्या (Ayodhya)। वैदिक ज्योतिष शास्त्र (Vedic Astrology) में ग्रह गोचर (planetary transit) शब्द अक्सर सुनने को मिलता है. यहां गोचर का अर्थ ग्रह की चाल से है. ग्रह का राशि परिवर्तन (zodiac sign Change planet.) गोचर कहलाता है. ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के अनुसार सूर्य, चंद्र, मंगल, बुध, गुरु, शुक्र, शनि, राहु एवं केतु 9 ग्रह हैं. ये सभी ग्रह अपनी गति के अनुसार समय-समय पर राशियां बदलते हैं. किसी व्यक्ति के जीवन में ग्रहों के गोचर का सीधा प्रभाव (Direct effect of planetary transit) पड़ता है. सूर्य से लेकर केतु तक सभी 9 ग्रहों के राशि परिवर्तन की अवधि अलग-अलग होती है।


अयोध्या के ज्योतिषी पंडित कल्कि राम बताते हैं कि मार्च का महीना ग्रह-नक्षत्रों के दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है. इस महीने 5 ग्रहों की चाल में बदलाव आएगा. मार्च के महीने में बुध, शुक्र, सूर्य और मंगल ग्रह अपनी राशि बदलेंगे. वहीं मार्च में शनि भी कुंभ राशि में उदित होंगे. ग्रह-नक्षत्रों की यह दशा कुछ राशियों के लिए बहुत शुभ रहने वाली है.जिसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर देखने को मिलेगा. इस रिपोर्ट में हम बताएंगे कि किन राशि के जातकों पर मार्च के महीने में सकारात्मक प्रभाव रहेगा तो चलिए जानते हैं।

5 ग्रहों की चाल में होगा बदलाव
पंडित कल्कि राम बताते हैं कि मार्च के महीने की शुरुआत हो चुकी है. 31 दिनों के अंदर 5 बड़े ग्रह अपने चाल में बदलाव करेंगे. इनमें बुध, शुक्र, सूर्य और मंगल ग्रह अपनी राशि बदलेंगे. वहीं मार्च में शनि भी कुंभ राशि में उदित होंगे. हिंदू पंचांग के अनुसार 07 मार्च को शुक्र ग्रह कुंभ राशि में गोचर करेंगे. 14 मार्च को मीन राशि में सूर्य प्रवेश करेंगे. अगले दिन मंगल 15 मार्च को कुंभ राशि में एंट्री करेंगे. इसके बाद शनि देव और बुध अस्त से उदित अवस्था में होंगे. तो वही 26 मार्च के दिन मेष राशि में बुध का गोचर होगा।

इन राशि के जातकों को होगा लाभ
पंडित कल्कि राम बताते हैं इसके अलावा 31 मार्च को शुक्र मीन राशि में प्रवेश करेंगे जिसका. प्रभाव कई राशि के जातक पर देखने को मिलेगा. कर्क राशि, वृषभ राशि, मेष राशि, कन्या राशि के जातकों के लिए मार्च का महीना बेहद खास रहने वाला है. इस दौरान जातकों के करियर में प्रमोशन होगा. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, रुका हुआ कार्य पूरा होगा. लव लाइफ में रोमांटिक बनी रहेगी. धन आगमन के मार्ग प्रशस्त होंगे, साथ ही हर कार्य में सफलता मिलेगी।

Share:

Next Post

भारत-नेपाल में जल्द शुरू होगी डिजिटल भुगतान सेवा, नए दिशा-निर्देश जारी

Sun Mar 3 , 2024
नई दिल्ली। भारत (India) में नेपाल (Nepal) के राजदूत शंकर प्रसाद शर्मा (Shankar Prasad Sharma) ने शनिवार को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नए दिशानिर्देशों की सराहना करते हुए कहा कि नए निर्देशों से भारत-नेपाल के बीच डिजिटल वित्तीय सेवाओं (Digital payment service) का विस्तार होगा। नए निर्देशों के तहत अब नेपाल के नागरिक प्रति […]