img-fluid

Ayushman Khurana पत्‍नी Tahira Kashyap के साथ मालदीव में कर रहे वेकेशन इंजॉय

October 21, 2021

बॉलीवुड में हिट फिल्मों की गारंटी बन चुके अभिनेता आयुष्मान खुराना (Ayushman Khurana) इन दिनों अपनी पत्नी ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap) के साथ मालदीव में वेकेशन इंजॉय कर रहे हैं। वहीं अब आयुष्मान ने इस वेकेशन की एक ख़ूबसूरत तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह पत्नी ताहिरा के साथ नजर आ रहे हैं। अभिनेता (Ayushman Khurana) अपने ऑल ब्लैक लुक में दिख रहे हैं। तो वहीं ताहिरा प्रिंटेड मिनी स्कर्ट में पोज देती नजर आ रही हैं ।आयुष्मान ने इस तस्वीर में अपनी पत्नी की तुलना हॉलीवुड एक्ट्रेस मर्लिन मुनरो से की है। आयुष्मान खुराना ताहिरा के साथ इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- ‘मर्लिन और मैं।’



सोशल मीडिया पर आयुष्मान (Ayushman Khurana) और ताहिरा की इस तस्वीर पर फैंस के साथ -साथ मनोरंजन जगत की हस्तियां भी जमकर प्रतिक्रिया दे रही हैं। अभिनेत्री अमृता खानविलकर, प्रज्ञा कपूर, रुचिका कपूर, अर्चना विजय पुरी, गुनीत मोंगा आदि सेलेब्स ने प्रतिक्रिया देते हुए दोनों की जमकर तारीफ की है।



आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप बॉलीवुड के फेमस कपल में से एक हैं। दोनों अक्सर एक -दूसरे की तस्वीरें फैंस के साथ साझा करते रहते हैं। उल्लेखनीय है, आयुष्मान खुराना को 16 साल की उम्र में अपनी दोस्त ताहिरा कश्यप से प्यार हो गया था। 12 साल तक लंबे रिलेशन के बाद दोनों ने साल 2008 में शादी कर ली थी। इस कपल के 2 बच्चे बेटा विराजवीर खुराना और बेटी वरुष्का हैं।

Share:

  • विदेश जाने के पहले झारखंड के गोमो में गुजरी थी नेताजी की आखिरी रात

    Thu Oct 21 , 2021
    रांची। आजादी के लिए सशस्त्र संघर्ष छेड़ने के अपने इरादे को अंजाम तक पहुंचाने और आजाद हिंद फौज को कायम करने के लिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Netaji Subhashchandra Bose) ने जब देश छोड़ा था (Going abroad), तो उन्होंने आखिरी रात (Last night) गोमो (Gomo) नामक जगह पर गुजारी (Spent) थी। आजादी के इतिहास के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved