img-fluid

अजीम प्रेमजी का विप्रो ग्रुप कोविड के लिए करेगा 1000 करोड़ का दान, कोविड के लिए पहले भी कर चुके है बड़ा दान

July 07, 2021

 

नई दिल्ली। आईटी (IT) की दिग्गज कंपनी विप्रो (Wipro) ने कोविड (Covid) से निपटने के लिए 1,000 करोड़ रुपये का और दान करने का निर्णय लिया है. यह पैसा वैक्सीनेशन (Vaccination) अभियान में मदद के लिए दिया जाएगा. विप्रो (Wipro) पहले भी कोविड-19 (Covid19) के खिलाफ देश की जंग में 1125 करोड़ रुपये की मदद कर चुका है. 

विप्रो (Wipro) ने पिछले साल भी मदद का ऐलान किया था और अपने पुणे के दफ्तर को अस्पताल में बदल दिया था. विप्रो के फाउंडर चेयरमैन अजीम प्रेमजी (azim premji) ने मंगलवार को बताया कि यह अतिरिक्त अनुदान मुख्य रूप से देश में सबको टीका लगाने के अभियान के लिए होगा.

क्या कहा प्रेमजी ने 

बॉम्बे चार्टर्ड एकाउंटेंट्स सोसाइटी के स्थापना दिवस समोराह को संबोधित करते हुए अजीम प्रेमजी ने कहा, ‘हमारा काम और हालात जैसे-जैसे आगे बढ़े, हमने यह आभास किया कि सार्वभौमिक टीकाकरण पर जोर देना उतना ही जरूरी है जितना कि अन्य पहल पर. इसलिए हमने इसे हमने कोविड-19 राहत रणनीति के प्रमुख तत्व के रूप में शामिल किया है और इसके लिए 1,000 करोड़ रुपये अतिरिक्त देने की प्रतिबद्धता जताई है.’ 


परोपकार में आगे 

विप्रो समूह ने कोविड (Covid) से निपटने के लिए काफी सहयोग किया है. अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के 1,600 कर्मचारियों, 55,000 सहयोगी संस्थाओं के कर्मचारियों और अजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी के 10,000 टीचर्स एवं 2050 एल्युमनी को शामिल कर कई अभियान चलाए गए. 

अजीम प्रेमजी ने अपने करीब 80 अरब डॉलर के नेटवर्थ का ज्यादातर हिस्सा परोपकार में लगाने ​का निर्णय लिया है. खासकर एजुकेशन पर उनका काफी जोर है. अब वह पूरा समय सामाजिक कार्यों में ही लगाते हैं. अजीम प्रेमजी ने कहा कि वह उनकी मां भी बच्चों के लिए एक अस्पताल चलाती हैं. उन्होंने कहा कि उनके परोपकार कार्यों में लगने के पीछे की मुख्य प्रेरणा महात्मा गांधी हैं. 

Share:

  • वैज्ञानिकों का दावा : कैलकुलेटर बताएगा कब हो सकती है बुजुर्गों की मौत!

    Wed Jul 7 , 2021
    नई दिल्ली। वैसे तो आज दुनिया में वैज्ञानिकों (scientists) ने अपनी खोज कर नए-नए कीर्तिमान बना लिए चाहे दवाई  की बात हो या फिर चांद पर पहुंचने की यह वैज्ञानिकों (scientists) की ही मेहनत है। आज पूरे विश्‍व में फैली महामारी से बचने के लिए वैज्ञानिकों ने ही वैक्‍सीन बनाकर साबित कर दिया कि विज्ञान […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved