मुंबई। प्रभास (Prabhaas) से जब उनके एक इंटरव्यू में पूछा गया कि राजामौली सर कहते हैं कि आप बहुत आलसी हैं और इसलिए शादी नहीं करते हैं क्योंकि उसके बाद आपके ऊपर बहुत सारा काम आ जाएगा। प्रभास से जब पूछा गया कि आप जैसा शर्मीला इंसान (shy person) कैसे एक सुपरस्टार बन गया? तो प्रभास ने इस सवाल के जवाब में बताया, “आलसी, शर्मीला और अंतर्मुखी (लोगों से मिलने, बात करने में संकोच करने वाला)। ये तीन दिक्कतें मेरे साथ हैं। मैं इनके बारे में सोचता हूं और सोचता हूं कि मैं इस फील्ड में क्यों हूं?”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved