
नई दिल्ली । भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन (BJP leader Shahnawaz Hussain) ने कहा कि भारत की धरती पर (On Indian Soil) बाबरी मस्जिद कभी भी नहीं बन सकती (Babri Masjid can never be Built) ।
भाजपा नेता ने कहा कि हुमायूं कबीर ने टीएमसी के इशारे पर ऐलान किया था। जब माहौल उल्टा पड़ा तो टीएमसी ने बाहर कर दिया। उन्होंने कहा कि टीएमसी से निलंबित नेता बाबरी मस्जिद बनाने के लिए ईंटें मंगवा रहा है। मैं साफतौर पर बताना चाहता हूं कि भारत की धरती पर कभी भी बाबरी मस्जिद नहीं बन सकती है, क्योंकि मुसलमानों को बराबरी चाहिए न की बाबरी । टीएमसी नेता बाबरी मस्जिद बनाने की बात कर रहा है यह दुर्भाग्यपूर्ण है।
शाहनवाज हुसैन ने ममता बनर्जी का जिक्र करते हुए कहा कि हुमायूं कबीर जो कर रहा है और जो उसे पुलिस सुरक्षा मिल रही है, यह दिखाता है कि टीएमसी आंख मिचोली का खेल-खेल रही है। यह सबकुछ ममता बनर्जी के इशारे पर हो रहा है। वे दबाव बना रही हैं और वोट बैंक की राजनीति कर रही है।
उन्होंने कहा कि मस्जिद बनाए जाने के लिए कोई किसी को नहीं रोक सकता है, लेकिन बाबर से हमारा क्या काम है। ऐसे में बाबरी मस्जिद की नींव कोई कैसे रख सकता है। बंगाल में बाबरी मस्जिद बनाए जाने का यह कौन सा तरीका ठीक है। भाजपा नेता ने कहा कि टीएमसी समाज में तनाव पैदा करना चाहती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved