
भोपाल। मप्र जीएसटी भवन (MP GST Bhawan) में आज सुबह बाबू और डिप्टी कमिश्नर (Deputy Commissioner) के बीच विवाद हो गया। बाबू नवदीप सेंगर (Babu Navdeep Sengar) ने डिप्टी कमिश्नर ओंकारेश्वर खांचन ग्रे (Deputy Commissioner Omkareshwar Khanchan Gray) के साथ मारपीट कर दी। खांचन की शिकायत पर एमपी नगर थाना पुलिस ने बाबू के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
बताया गया कि दोनों के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था। पहले भी दोनों के बीच विवाद हुआ। शिकायत में बतायंा कि बाबू सेंगर ने शराब के नशे में डिप्टी कमिश्नर (Deputy Commissioner) से मारपीट की है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved