img-fluid

Yamaha ग्राहकों के लिए बुरी खबर, कंपनी ने बढ़ाई अपने टू-व्हीलर्स की कीमत, जानें कितना हुआ इजाफा

January 02, 2022

नई दिल्लीः यामाहा मोटर इंडिया ने 1 जनवरी से अपनी चुनिंदा मोटरसाइकिल और स्कूटर की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है. ये अब बात हो चुकी है कि नया साल आते ही लगभग सभी वाहन निर्माता लागत मूल्य में बढ़ोतरी का हवाला देकर अपने वाहनों की कीमतों में इजाफ कर देते हैं. यामाहा द्वारा बढ़ाई गई ये कीमतें 1 जनवरी 2022 से लागू कर दी गई हैं.

यामाहा ने भी कीमतें बढ़ाने की मुख्य वजह लागत मूल्य में बढ़त और नए सुरक्षा नियमों को बताया है जिसमें कंपनियों को अपने वाहन पहले से अधिक सुरक्षित बनाने के आदेश शामिल हैं. चौथी जनरेशन आर15 वी5 के सभी वेरिएंट्स की कीमतों में 2,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है जिसके बाद इस मोटरसाइकिल की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत अब 1,72,800 रुपये हो गई है. कंपनी ने तीसरी जनरेशन आर15एस की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की है.


सबसे महंगी स्कूटर ऐरॉक्स अब 2,000 रुपये महंगी
यामाहा इंडिया ने एफजैड-एक्स की कीमतें भी 2,000 रुपये बढ़ा दी हैं और अब ये मोटरसाइकिल 1,26,300 रुपये एक्सशोरूम कीमत पर उपलब्ध होगी. हाल में अपडेट हुई यामाहा फसीनो की कीमत भी कंपनी ने 800 रुपये बढ़ाई है जिसके बाद इस स्कूटर की एक्सशोरूम कीमत 73,000 रुपये हो गई है.

यामाहा ने अपनी सबसे महंगी स्कूटर ऐरॉक्स अब 2,000 रुपये महंगी कर दी है. कीमतें बढ़ाने के अलावा कंपनी ने और कोई बदलाव नहीं किया है. कंपनी आने वाले समय में अपने बाकी टू-व्हीलर्स की कीमतों में भी इजाफा कर सकती है.

कुछ हिस्सों के लिए ट्रांसपोर्टेशन चार्ज
कंपनी इसके अलावा भारत के कुछ हिस्सों के लिए ट्रांसपोर्टेशन चार्ज भी जोड़ने वाली है. इनमें नॉर्दन, सेंट्रल, ईस्टर्न और नॉर्थ-ईस्टर्न रीजन के ग्राहकों को अलग से 2,200 रुपये बतौर ट्रांसपोर्टेशन चार्ज चुकाने होंगे.

फिलहाल यामाहा भारत में कई मोटरसाइकिल बेच रही हैं जिनमें एफजैड एफआई, एफजैड25, एफजैड-एक्स, एमटी-15, आ15 वी4 और आर15एस वी3 शामिल हैं. कंपनी भारत में कई स्कूटर्स भी बेचती है जिनमें यामाहा फसीनो, रेजैडआर और ऐरॉक्स 155 आती हैं.

Share:

  • मार्केट में जल्‍द आ रही Jawa की ये दमदार बाइक, जानें फीचर्स में क्‍या मिलेगा खास

    Sun Jan 2 , 2022
    नई दिल्ली। रेट्रो बाइक निर्माता कंपनी जावा (Jawa) रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) को टक्कर देने की तैयारी कर रही है। जावा, रॉयल एनफील्ड की बाइक रॉयल एनफील्ड मीटियर (Royal Enfield Meteor) को टक्कर देने के लिए नई बाइक ला रही है। टेस्टिंग के दौरान आई नजर जावा की यह बाइक टेस्टिंग के दौरान नजर आई। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved