
नई दिल्ली: देश में छठ पूजा के त्योहार की शुरुआत हो चुकी है. लेकिन देश में फैली महामारी के कारण कई राज्यों में सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा करने को लेकर मनाही है. ऐसे में दिल्ली में भी सार्वजनिक स्थलों, नदीं, घाटों पर लोगों को छठ पूजा करने को लेकर मना किया गया है. ऐसे में भाजपा ने अब केजरीवाल सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. दिल्ली के पूर्व भाजपा अध्यक्ष व सांसद मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल को इस मामले पर खुब खरी खोटी सुनाई है.
मनोज तिवारी ने केजरीवाल सरकार पर हमला बोलते हुए केजरीवाल को नमक हराम तक कह डाला. वहीं उत्तरी दिल्ली के महापौर जय प्रकाश ने कहा कि वे मुख्यमंत्री और उप राज्यपाल को खत लिखकर फैसले पर पुनिर्विचार करने को कहेंगे. मनोज तिवारी ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा- कमाल के नमकहराम मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हैं. COVID के social distancing नियमो का पालन कर आप छठ नही करने देंगे और guidelines सेंटर से मांगने का झूठा ड्रामा अपने लोगों से करवाते है. तो बताए, ये 24 घंटे शराब परोसने के लिए permission कौन से guidelines को फॉलो कर ली थी, बोलो CM
बता दें कि दिल्ली में ही नहीं बल्कि पूरे देश में राज्य सरकारों के पास पैसों की किल्लत महामारी के दौरान शुरू हो चुकी है. ऐसे में राजधानी दिल्ली में काफी पहले ही शराब की दुकानों को खोला जा चुका है. पहली बार जब इन दुकानों को खोला गया तो लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई और हजारों की तादाद में शराब की दुकानों के बाहर कतार में खड़े दिखाई दिए.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved