img-fluid

बदलापुर दुष्कर्म केस का आरोपी तेलंगाना से गिरफ्तार, 11 साल की मासूम को बनाया था शिकार

August 29, 2024

नई दिल्ली। बदलापुर (Badlapur) में 11 साल की बच्ची (11 year old girl) के साथ बलात्कार के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। खबर है कि इस घटना के बाद मासूम गर्भवती हो गई थी। 2 महीनों से आरोपी की तलाश कर रही पुलिस को लोकेशन (Location) तेलंगाना (Telangana) मिली थी, जहां से 27 अगस्त को उसे गिरफ्तार किया गया और बदलापुर लाया गया। फिलहाल, अदालत ने उसे 31 अगस्त तक पुलिस हिरासत (police custody) में रखने के आदेश दिए हैं।


क्या था मामला
घटना जून की है। 35 साल के नागेश शेंडे उर्फ नरेश ने एक निर्माण स्थल पर सिक्युरिटी गार्ड की 11 साल की बेटी के साथ रेप किया था। इस घटना के बाद वह बदलापुर से फरार हो गया था और पुलिस को उसके ठिकानों की कोई जानकारी नहीं थी। पीड़िता जब अपनी सहेली के घर से लौट पर रही थी, तब आरोपी ने कथित तौर पर उसे हवस का शिकार बनाया। वह उसे एक सुनसान जगह पर ले गया और वारदात को अंजाम दिया।

उसने पीड़िता को किसी को नहीं बताने की धमकी भी दी, लेकिन पेटदर्द की शिकायत होने पर जब उसे अस्पताल ले जाया गया तो साफ हुआ कि वह 5 सप्ताह की गर्भवती है। इसके बाद परिवार ने 20 जुलाई को केस दर्ज कराया और IPC और POCSO की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया।

मिलने लगीं धमकियां
खबर है कि आरोपी के गुर्गों ने पीड़ित परिवार पर केस वापस लेने के लिए काफी दबाव बनाया। इतना ही नहीं उनका घर भी तोड़ दिया गया। ऐसे में डरे हुए गार्ड पिता ने परिवार को अपने देश नेपाल वापस ले जाने का फैसला किया। एक रिपोर्ट के अनुसार, केस दर्ज होने के बाद पीड़ित परिवार को धमकियां मिलने लगी थीं। इस मामले में सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर शुभदा शितोले का नाम भी सामने आया था।

परिवार का दावा था कि आरोपी की पहचान और धमकियों के बाद भी कोई गिरफ्तारी नहीं की गई थी, जिसके बाद सुरक्षा के चलते वो यहां से भाग गए थे। खास बात है कि स्कूल के शौचालय में हुए यौन उत्पीड़न मामले में जांच में हीला हवाली में भी शितोले का नाम आया था।

Share:

  • फरीदाबाद: रोड शो में बगैर हेलमेट बाइक चला रहे पूर्व सीएम दुष्यंत चौटाला, पुलिस ने काटा चालान

    Thu Aug 29 , 2024
    फरीदाबाद। हरियाणा (Haryana) के पूर्व मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (former Chief Minister Dushyant Chautala) पर फरीदाबाद (Faridabad) में एक रोड शो के दौरान हेलमेट नहीं पहनने (Not wearing helmet.) के लिए यातायात पुलिस ने जुर्माना (Traffic police fined) लगाया है। पुलिस ने बताया कि जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के चौटाला पर मोटरसाइकिल चलाते समय सड़क सुरक्षा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved