img-fluid

राजनाथ सिंह की नसीहत पर बांग्लादेश भड़का, बयानबाज़ी में उगलने लगा जहर

November 10, 2025

नई दिल्‍ली । बांग्लादेश(Bangladesh) की अंतरिम सरकार(interim government) भारत के खिलाफ(against India) जहर उगलने(to spit poison) से बाज नहीं आ रही है। अब उसने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह(Defence Minister Rajnath Singh) की टिप्पणी को लेकर भारत पर आक्षेप किया है। बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि राजनाथ सिंह की टिप्पणियां गलत और शिष्टाचार के खिलाफ हैं। इसके बाद बांग्लादेश ने यह भी कहा कि बांग्लादेश भारत के साथ आपसी हितकारक संबंधों के लिए प्रतिबद्ध है।


बांग्लादेशी विदेश कार्यालय के प्रवक्ता एसएम महबूबुल आलम के हवाले से सरकारी समाचार एजेंसी बीएसएस ने कहा, “हमारा मानना ​​है कि सिंह की टिप्पणियां गलत और असहयोगपूर्ण हैं।” सिंह ने कथित तौर पर कहा था कि बांग्लादेश के साथ भारत तनावपूर्ण संबंध नहीं चाहता, लेकिन यूनुस को “अपने बयानों में सावधानी बरतनी चाहिए।”

आलम ने कहा कि बांग्लादेश “भारत के साथ संप्रभु समानता, एक-दूसरे के मामलों में हस्तक्षेप न करने और आपसी सम्मान पर आधारित पारस्परिक रूप से लाभकारी संबंध के लिए प्रतिबद्ध है।” आलम ने कहा कि अगर किसी मामले को लेकर दोनों देशों में मतभेद होता है तो रचनात्मक और सम्मानजनक तरीके से बातचीत के जरिए उसे हल किया जाना चाहिए। वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी कहा था कि भारत बांग्लादेश से कोई तनाव नहीं चाहता है।

आपको बता दें कि अगस्त 2024 में शेख हसीना की सरकार गिरने और फिर सेना की सरपरस्ती में अंतरिम सरकार गठित होने के बाद से ही दोनों देशों के संबंध ठीक नहीं चल रहे हैं। बांग्लादेश पाकिस्तान से करीबी बढ़ा रहा है। हाल ही में पाकिस्तान के एक युद्धपोत बांग्लादेश पहुंचा है जो कि भारत के लिए चिंता की बात है। 1971 के युद्ध के बाद पहली बार है जब बांग्लादेश और पाकिस्तान में इतनी नजदीकी देखी जा रही है।

बांग्लादेश में फरवरी में आम चुनाव भी होने हैं। हालांकि पाकिस्तान की तरह बांग्लादेश में भी सारे लोकतांत्रिक मानदंड खत्म हो चुके हैं। शेख हसीना फिलहाल भारत की शरण में हैं लेकिन उनकी पार्टी यूनुस सरकार के खिलाफ विरोध का बिगुल बजा चुकी है। भारत और बांग्लादेश के बीच संबंध सुधरने का एक ही रास्ता दिखाई दे रहा है और वह है आवामी लीग की वापसी।

Share:

  • US : डोनाल्ड ट्रंप आज करेंगे सीरियाई राष्ट्रपति अहमद अल-शरा की मेजबानी, कभी टेररिस्ट लिस्ट में था नाम

    Mon Nov 10 , 2025
    वाशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) आज व्हाइट हाउस (White House) में सीरिया के राष्ट्रपति (Syrian President) अहमद अल-शरा (अबू मोहम्मद अल-जुलानी) (Ahmed al-Sharaa) की मेजबानी करेंगे. वह 1946 में सीरिया की आजादी के बाद वाशिंगटन आने वाले पहले सीरियाई राष्ट्राध्यक्ष हैं. दो दशक पहले तक अहमद अल-शरा वैश्विक आतंकी संगठन अल-कायदा के संपर्क […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved