
ढाका. बांग्लादेश (Bangladesh) की पूर्व प्रधानमंत्री (Former Prime Minister) शेख हसीना (Sheikh Hasina) वैसे तो अपने देश में नहीं हैं लेकिन उनके प्रभाव से वहां की मौजूदा यूनुस सरकार(Yunus Sarkar) बुरी तरह सहमी हुई है. उसने शेख हसीना की एक अपील से इस कदर डर गई कि पूरे ढाका शहर को छावनी में तब्दील कर दिया है. दरअसल, राजधानी ढाका में शनिवार को पुलिस ने बड़े पैमाने पर समन्वित सुरक्षा अभ्यास किया. यह अभ्यास अपदस्थ प्रधानमंत्री शीख हसीना की अब भंग हो चुकी अवामी लीग के 13 नवंबर को प्रस्तावित ढाका लॉकडाउन कार्यक्रम से पहले किया गया. विभिन्न समाचार पत्रों ने ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस (DMP) के सूत्रों के हवाले से बताया कि करीब 7,000 पुलिसकर्मियों ने शहर के 142 महत्वपूर्ण स्थानों पर अभ्यास में हिस्सा लिया. इनमें अंतरिम सरकार के प्रमुख मुहम्मद यूनुस का आवास भी शामिल था, ताकि अगले सप्ताह संभावित हिंसक सड़क प्रदर्शनों को नियंत्रित किया जा सके.
आपात स्थिति से निपटने की तैयारी
ढाका पुलिस के प्रवक्ता मुहम्मद तालेबुर रहमान ने पत्रकारों से कहा कि हमारी नियमित परिचालन गतिविधियों में त्वरित प्रतिक्रिया अभ्यास शामिल हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार रहें. उन्होंने बताया कि इस अभ्यास में विभिन्न रैंकों के अधिकारी शामिल थे. एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि शनिवार का मेगा ड्रिल न केवल पुलिस की समन्वय और तत्परता की जांच के लिए था, बल्कि 13 नवंबर से पहले राजधानी में किसी भी संभावित हिंसा या अशांति को रोकने के लिए एक निवारक के रूप में भी था. यह अभ्यास उस समय हुआ, जब तीन दिन पहले सेना ने पिछले 15 महीनों से पुलिसिंग ड्यूटी पर तैनात अपनी करीब 60,000 सैनिकों में से आधे को वापस बुला लिया था. सेना ने कहा कि सैनिकों को आराम और प्रशिक्षण की जरूरत है, लेकिन फरवरी में प्रस्तावित चुनाव के लिए अतिरिक्त बलों की तैनाती के साथ पूर्ण समर्थन का वादा किया.
पांच अगस्त, 2024 को छात्रों के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन ने हसीना के शासन को उखाड़ फेंका, जिसके बाद वे भारत में शरण लेने को मजबूर हुईं. उनकी पार्टी और सरकार के अधिकांश नेता या तो गिरफ्तार किए गए या देश-विदेश में फरार हैं, क्योंकि अदालतें आमतौर पर उनकी जमानत याचिकाओं को खारिज कर रही हैं. यूनुस ने पेरिस से लौटकर छात्र प्रदर्शनकारियों के नामित व्यक्ति के रूप में अंतरिम सरकार का नेतृत्व संभाला और अवामी लीग को तब तक भंग कर दिया, जब तक कि हसीना सहित इसके नेताओं को उनके अपराधों के लिए न्याय नहीं मिल जाता.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved