
नई दिल्ली। ICC T20 वर्ल्ड कप (World Cup) 2026 को लेकर बड़ा विवाद सामने आया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने भारत (India) में होने वाले टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम (Team) भेजने से इनकार कर दिया है। BCB ने इसके पीछे खिलाड़ियों (Player) की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। यह फैसला भारत और बांग्लादेश (Bangladesh) के बीच बिगड़ते राजनीतिक रिश्तों (Political Relations) के माहौल में लिया गया है।
BCB ने इस घटनाक्रम को लेकर ICC को लेटर भी लिखा है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बयान जारी कर यह जानकारी दी। बयान में कहा गया कि आज दोपहर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की एक इमरजेंसी मीटिंग हुई, जिसमें ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 से जुड़े हाल के घटनाक्रमों पर चर्चा की गई, जिसे भारत और श्रीलंका मिलकर होस्ट करने वाले हैं। बोर्ड ने पिछले 24 घंटों के घटनाक्रमों को ध्यान में रखते हुए स्थिति की विस्तार से समीक्षा की और भारत में होने वाले मैचों में बांग्लादेश नेशनल टीम की भागीदारी से जुड़ी पूरी परिस्थितियों पर गहरी चिंता व्यक्त की।
बोर्ड ने बयान में आगे कहा कि मौजूदा स्थिति का पूरी तरह से आकलन करने और भारत में बांग्लादेश दल की सुरक्षा को लेकर बढ़ती चिंताओं और बांग्लादेश सरकार की सलाह पर विचार करने के बाद, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने फैसला किया कि मौजूदा हालात में बांग्लादेश नेशनल टीम टूर्नामेंट के लिए भारत नहीं जाएगी। इस फैसले के मद्देनजर, BCB ने इवेंट अथॉरिटी के तौर पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी ICC से औपचारिक रूप से अनुरोध किया है कि बांग्लादेश के सभी मैचों को भारत के बाहर किसी दूसरी जगह पर शिफ्ट करने पर विचार किया जाए।
बोर्ड का मानना है कि बांग्लादेशी खिलाड़ियों, टीम अधिकारियों, बोर्ड सदस्यों और अन्य हितधारकों की सुरक्षा और भलाई की रक्षा करने और यह सुनिश्चित करने के लिए कि टीम एक सुरक्षित और उचित माहौल में टूर्नामेंट में भाग ले सके, ऐसा कदम उठाना जरूरी है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को उम्मीद है कि ICC स्थिति को समझेगा और इस मामले पर जल्द से जल्द जवाब देगा।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved