
ढाका। बांग्लादेश (Bangladesh) ने हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमलों को लेकर विरोध प्रदर्शन के बाद तत्काल परामर्श के लिए कोलकाता (Kolkata) में कार्यवाहक (Caretaker) उप उच्चायुक्त (Deputy High Commissioner) शिकदर अशरफुर रहमान (Shikder Ashrafur Rahman) को तलब किया। रहमान राजनीतिक मामलों के मंत्री भी हैं। वे अब ढाका लौट आए हैं। कोलकाता में बांग्लादेशी उच्चायोग ने पिछले हफ्ते राजनीतिक दलों और धार्मिक समूहों द्वारा कई विरोध प्रदर्शन देखे। त्रिपुरा के अगरतला में बांग्लादेश उच्चायोग ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए मंगलवार को सभी वीजा और कॉन्सुलर सेवाओं को निलंबित कर दिया।
यह फैसला ढाका में इस्कॉन के पुजारी चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के विरोध में अगरतला उच्चायोग के परिसर में तोड़फोड़ की घटना के बाद लिया गया। कोलकाता में बांग्लादेश उप-उच्चायोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, कोलकाता में हमारे मिशन के बाहर जारी विरोध प्रदर्शन के बाद अशरफुर रहमान को तत्काल परामर्श के लिए ढाका बुलाया गया। वह अगले हफ्ते दोनों देशों के बीच होने वाली विदेश सचिव की वार्ता के दौरान प्रतिनिधिमंडल का भी हिस्सा होंगे। वह इस महीने के मध्य तक कोलकाता लौट जाएंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved