
नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र (Public Sector) के बैंक ऑफ बड़ौदा (बॉब) (Bank of Baroda (BOB)) ने भी अपने ग्राहकों (customer shock) का जोरदार झटका दिया है। बॉब ने चुनिंदा अवधि वाले लोन (select term loans) के लिए सीमांत लागत पर आधारित उधारी दर (एमसीएलआर) (Marginal Cost Based Lending Rate (MCLR)) 0.15 फीसदी तक बढ़ा दी है। बैंक की बढ़ी हुई यह दर मंगलवार, 12 जुलाई से लागू होगी।
बैंक ऑफ बड़ौदा ने सोमवार को शेयर बाजार दी गई सूचना में बताया कि बैंक ने 12 जुलाई, 2022 से एमसीएलआर में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। बैंक के मुताबिक वाहन, आवास और व्यक्तिगत लोन जैसे अधिकांश उपभोक्ता ऋणों के लिए एक साल की एमसीएलआर 7.50 फीसदी से बढ़ाकर 7.65 फीसदी कर दिया गया है।
इसी तरह तीन और 6 महीने की अवधि वाले एमसीएलआर में 0.10 फीसदी का इजाफा बैंक ने किया है, जो बढ़कर क्रमशः 7.35 फीसदी और 7.45 फीसदी हो जाएगी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज बैंक का शेयर 3.74 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 109.55 रुपये पर बंद हुआ।
दरअसल, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के रेपो रेट में इजाफा के बाद एचडीएफसी और इंडियन ओवरसीज बैंक सहित कई बैंकों ने ब्याज दरों में इजाफा किया है, जिससे इन बैंकों के ग्राहकों के लिए होम, ऑटो और कार लोन महंगा हो गया है। हालांकि, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने आज एमसीएलआर में 0.35 फीसदी की कटौती की है। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved