
नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) ने केद्र शासित प्रदेश लद्दाख के लेह में अपनी पहली शाखा खोली है। इसके साथ ही बैंक ने लद्दाख में अपने परिचालन का विस्तार भी किया है। इस अवसर पर बैंक के एक सीनियर अधिकारी ने कहा, ‘हम अपनी सेवाओं को देश के दूर-दराज के इलाकों में रहने वाले लोगों तक पहुंचाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।’
बैंक ऑफ इंडिया के प्रवक्ता ने शुक्रवार को कहा कि यह शाखा देश और विदेश में बैंक द्वारा खोली गई 5,086वीं शाखा है। उन्होंने बताया कि यह लेह के निवासियों को सातों दिन चौबीसों घंटे बैंकिंग सेवाएं मुहैया कराने के लिए ई-गैलरी की सुविधा के साथ पूरी तरह से कम्प्यूटरीकृत तथा डिजिटलीकृत है। लेह शाखा का उद्घाटन बीओआई के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी एके दास ने किया।
दास ने अपने संबोधन में कहा कि बैंक देश के दूर-दराज के इलाकों में रहने वाले लोगों तक अपनी सेवाओं का विस्तार करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। यहां बैंक की शाखा खोलना इस लक्ष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस अवसर पर क्षेत्रीय महाप्रबंधक एके जैन, क्षेत्रीय प्रबंधक वासुदेव, शाखा प्रबंधक संगीता और कई स्थानीय गण्यमान्य लोग और ग्राहक उपस्थिति रहे। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved