img-fluid

बैंक ऑफ इंडिया को दूसरी तिमाही में हुआ दोगुना से ज्‍यादा मुनाफा

November 06, 2020

– बैंक का मुनाफा दूसरी तिमाही में बढ़कर रहा 543.47 करोड़ रुपये 

नई दिल्‍ली। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, बैंक ऑफ इंडिया को 30 सितम्‍बर को समाप्‍त वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही में संचयी शुद्ध लाभ दोगुने से ज्‍यादा बढ़कर 543.47 करोड़ रुपये रहा है। बैंक को पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 257.31 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। 

बैंक ने शुक्रवार को शेयर बाजार भेजी सूचना में कहा कि जुलाई-सितम्‍बर 2020 के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 12,477.79 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वर्ष की समान अवधि में 12,062.55 करोड़ रुपये थी। वहीं, बैंक ने बताया कि एकल आधार पर उसका शुद्ध लाभ बढ़कर 525.78 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 266.37 करोड़ रुपये था।

इसके अलावा बैंक की कुल गैर निष्पादित आस्तियां (एनपीए) भी 30 सितम्‍बर, 2020 तक कुल कर्ज के मुकाबले 13.79 फीसदी थी। एक साल पहले की समान अवधि में ये आंकड़ा 16.31 फीसदी था। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • अर्नब प्रकरण और प्रेस की आजादी

    Fri Nov 6 , 2020
    – के. विक्रम राव जानेमाने पत्रकार को घर में घुसकर पुलिस पकड़कर थाने अथवा जेल ले जाये, यह अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला नहीं माना जायेगा? उत्तर निर्भर करता है घटनाक्रम के तथ्यों और विवरण पर। साधारण मुजरिम को पकड़ने और ऐसे पत्रकार को कैद करने में अंतर स्पष्ट करना होगा। क्या वह भगोड़ा हो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved