बड़ी खबर व्‍यापार

बैंक ऑफ महाराष्ट्र को चौथी तिमाही में 355 करोड़ रुपये का हुआ मुनाफा

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र (Public Sector) के बैंक ऑफ महारष्ट्र (बीओएम) (Bank of Maharashtra (BOM)) ने चौथी तिमाही के नतीजे का ऐलान कर दिया है। बैंक को 31 मार्च को समाप्त (जनवरी-मार्च) चौथी तिमाही में मुनाफा दोगुना (Profits doubled in fourth quarter) होकर 355 करोड़ रुपये (Rs 355 crore) रहा है। बैंक ने शेयर बाजार को यह जानकारी गुरुवार को दी।

बीओएम ने जारी बयान में कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ दोगुना होकर 355 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक का एकीकृत शुद्ध लाभ 165.23 करोड़ रुपये था। बैंक के मुताबिक फंसे कर्ज में कमी से बैंक का मुनाफा बढ़ा है।


हालांकि, बैंक की आय वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में घटकर 3,948.48 करोड़ रुपये रह गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 4,334.98 करोड़ रुपये थी। पूरे वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान बैंक का एकीकृत शुद्ध लाभ दोगुना होकर 1,151.64 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जबकि इससे पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 551.41 करोड़ रुपये था।

इसके अलावा बैंक की कुल आय वित्त वर्ष 2021-22 में बढ़कर 15,672.17 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 14,497.56 करोड़ रुपये थी। बैंक का डूबे हुए कर्ज के लिए प्रावधान वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में घटकर 365.38 करोड़ रुपये रह गया है जबकि यह वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही में 1,341.26 करोड़ रुपये रहा था। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

ग्रे मार्केट में 20 रुपये के प्रीमियम पर एलआईसी के शेयर

Fri Apr 29 , 2022
नई दिल्ली। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) (Life Insurance Corporation of India- LIC)) का आईपीओ (IPO) अगले महीने 4 तारीख को खुलने वाला है। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 902 से 949 रुपये प्रति शेयर (Price band Rs 902 to 949 per share) तय किया गया है। कंपनी का ये आईपीओ 9 मई को बंद […]