
नई दिल्ली: मार्च खत्म होने में बस 9 दिन बाकी हैं. उसके बाद अप्रैल आ जाएगा और नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत हो जाएगी.इसी के साथ आपको बता दें कि अप्रैल में बैंक की कई छुट्टियां लगेंगी. अप्रैल में गुड़ी पाड़वा, अम्बेडकर जयंती और बैसाखी जैसे त्यौहारों की वजह से कुल 15 दिन बैंक बंद (Bank band) रहेंगे.
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने अप्रैल 2022 के लिए बैंकों की छुट्टियों (Bank Holidays List of April 2022) की लिस्ट जारी कर दी है. आरबीआई की इस लिस्ट के मुताबिक अगले महीने अप्रैल में बैंक कुल 15 दिन बंद रहेंगे जिसमें साप्ताहिक छुट्टियां भी शामिल हैं.
RBI ने जारी की लिस्ट
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई छुट्टियों की लिस्ट (Bank Holidays List 2022) के मुताबिक, बैंकिंग अवकाश पूरे देश में एक साथ नहीं होता है. कई छुट्टियां विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में खास अवसरों की अधिसूचना पर भी निर्भर करती है. ये सभी छुट्टियां सभी राज्यो में लागू नहीं होती हैं, आइए जानते हैं अप्रैल में कितनी छुट्टियां हैं और कहां-कहां पर लागू हो होंगी.
देख लें छुट्टियों की लिस्ट
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved