img-fluid

Bank Holiday: आज से लगातार 5 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें पूरे महीने की छुट्टियों की लिस्ट

September 09, 2021

नई दिल्ली: सितंबर महीने में बैंक की कई छुट्टियां लग रही है. इस महीने कुल 12 छुट्टियां पड़ेंगी. इसलिए बैंकिंग सेक्टर से जुड़े काम करने के पहले ये जान लें कि इस महीने कब और कहां बैंक बंद रहेंगे. एक तरफ जहां बैंक कर्मचारी सितंबर महीने में 12 छुट्टियों तक का आनंद ले सकेंगे, वहीं दूसरी तरफ ऐसे लोग जिन्हें बैंक से जुड़ा काम है उन्हें दिक्कत हो सकती है. आज से लगातार बैंक 5 दिन के लिए बंद रहेंगे. आइए जानते हैं इस महीने किन राज्यों में कब-कब बैंक बंद है.

लगातार 5 दिन बंद रहेंगे बैंक
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से जारी की गई लिस्ट के अनुसार, ‘सितंबर में कुल 7 बैंक हॉलीडे पड़ रहे हैं. लेकिन देश में अलग-अलग जगहों पर एक समान छुट्टियां नहीं पड़ती हैं. इनमें से कुछ राज्य विशेष छुट्टियां भी होती हैं. इसके अलावा सितंबर में बैंकों को कुल 6 साप्ताहिक ऑफ भी मिलेगा. लेकिन इसके बाद भी कुल छुट्टियों की संख्या 12 इसलिए है, क्योंकि एक साप्ताहिक अवकाश बैंक हॉलीडे के दिन पड़ रहा है. तो बैंक से जुड़े कम करने से पहले ये लिस्ट जरूर देख लें. साथ ही आपको बता दें कि 8 सितंबर यानी आज से लगातार 5 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं.


यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट
9 सितंबर – तीज हरितालिका (गंगटोक)
10 सितंबर – गणेश चतुर्थी/संवत्सरी (चतुर्थी पक्ष)/विनायक चतुर्थी/वरसिद्धि विनायक व्रत (अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई, नागपुर, पणजी)
11 सितंबर – महीने का दूसरा शनिवार/गणेश चतुर्थी दूसरा दिन (पणजी)
12 सितंबर – रविवार
17 सितंबर – कर्मा पूजा (रांची)
19 सितंबर – रविवार
20 सितंबर – इंद्रजात्रा (गंगटोक)
21 सितंबर – श्री नारायण गुरू समाधी दिवस (कोची, तिरुवंतपुरम)
25 सितंबर – महीने का चौथा शनिवार
26 सितंबर- रविवार

ऑनलाइन बैंकिग नहीं होगी बाधित
हालांकि, इस दौरान ऑनलाइन बैंकिंग (Online Banking) के कामकाज प्रभावित नहीं होंगे. मतलब ये कि ग्राहकों को डिजिटल बैंकिंग में कोई दिक्कत नहीं आएगी. वे रोजाना की तरह ही फंड ट्रांसफर आदि कर सकेंगे.

Share:

  • धरती को चूमने आ रहा विशाल Asteroid!

    Thu Sep 9 , 2021
    वॉशिंगटन। अंतरिक्ष में आज यानि गुरुवार की रात ऐसी अनोखी घटनाएं (unique events) एक साथ घटित होने जा रही हैं जिनका संयोग कई सैकड़ों वर्षों में भी नहीं हई हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार धरती की ओर स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी (Statue of Liberty) से तीन गुना बड़ा ऐस्‍टरॉइड तेजी से बढ़ रहा है। अगले महीने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved