img-fluid

बासमती चावल का निर्यात 26 फीसदी बढ़कर 1.15 अरब डॉलर पर

August 07, 2022

-जून तिमाही में बासमती चावल के निर्यात में 26 फीसदी का इजाफा

नई दिल्ली। निर्यात के मोर्चे (export front) पर राहत देने वाली खबर है। वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में बासमती चावल का निर्यात (export of basmati rice) 25.54 फीसदी बढ़कर 1.15 अरब डॉलर (up 25.54 percent to $1.15 billion) पर पहुंच गया है। यह निर्यात एक साल पहले की समान अवधि में 92.2 करोड़ डॉलर का रहा था। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी।


वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने जारी एक बयान में कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बासमती चावल का निर्यात 25.54 फीसदी बढ़कर 1.15 अरब डॉलर का रहा, जबकि गैर-बासमती चावल का निर्यात भी 5 फीसदी बढ़कर 1.56 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। इस दौरान कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों का निर्यात 31 फीसदी बढ़कर 7.4 अरब डॉलर का हो गया।

मंत्रालय ने बताया कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में मांस, डेयरी और पोल्ट्री उत्पादों के निर्यात में 9.5 फीसदी की वृद्धि दर्ज हुई। इसी तरह डेयरी उत्पादों में अकेले 67.15 फीसदी की बढ़ोतरी वृद्धि दर्ज हुई है, जिससे चालू वित्त वर्ष के पहले तीन महीनों में निर्यात बढ़कर 19.1 करोड़ डॉलर पर पहुंच गया। इसके अलावा समीक्षाधीन अवधि में ताजा फल, सब्जियों और अनाज के निर्यात में बढ़ोतरी दर्ज हुई है।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के मुताबिक वित्त वर्ष 2022-23 के लिए कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) ने कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों के निर्यात के लिए 23.56 अरब डॉलर का निर्यात लक्ष्य तय किया है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • मप्र में कोरोना के 250 नये मामले, दो की मौत

    Sun Aug 7 , 2022
    भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 250 नये मामले (250 new cases of corona during the last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 240 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 51 हजार 094 हो गई है। वहीं, राज्य […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved