img-fluid

BB19: फैमिली वीक के बाद सलमान खान के सामने ही भिड़ गए ये दो कंटेस्टेंट

November 23, 2025

मुंबई। बिग बॉस 19 (BB19) का फैमिली वीक इस वीकेंड के आने तक खत्म हो चुका है। सभी घरवालों को अपने परिवार के सदस्यों से मिलने का मौका मिला और सभी के फैमिली मेंबर्स ने खिलाड़ियों को अपना गेम बेहतर करने के तरीके बताए। लेकिन जैसे ही सभी के परिवार वाले शो से गए, वैसे ही बिग बॉस हाउस में घमासान शुरू हो गया। एक झगड़ा तो वीकेंड का वार में सलमान खान के सामने ही हो गया। तो चलिए जानते हैं फैमिली वीक के बाद शो में हुए तीन सबसे बड़े झगड़े।

फैमिली वीक के बाद शो में हुए सबसे बड़े झगडों में मालती चाहर और अमाल मलिक का झगड़ा सबसे ऊपर रहा। क्योंकि इस झगड़े की वजह से दूसरे झगड़े भी शुरू हो गए। मालती के भाई दीपक चाहर ने अपनी बहन को जो बातें बताईं उन बातों के आधार पर मालती अमाल से भिड़ गईं। इस झगड़े में अमाल के साथ-साथ शहबाज बदेशा भी लपेटे गए और सलमान खान ने उन्हें कॉल आउट किया।

फरहाना भट और मालती चाहर



सलमान खान के सामने जब वीकेंड का वार में मुद्दा डाइवर्ट होकर मालती चाहर और कुनिका सदानंद की तरफ गया। तो बातों-बातों में बात फरहाना भट की तरफ भी गई। मालती चाहर तब फरहाना भट पर जोर से चिल्लाईं और शांत रहने को कहा। सलमान खान के सामने तो फरहाना शांत हो गईं, लेकिन उनके जाते ही मालती चाहर को जमकर लताड़ा और साफ किया कि वो सलमान की वजह से चुप रह गईं।
अमाल मलिक और प्रणित मोरे

जिस वक्त शो के सबसे लूजर खिलाड़ी को लेकर सवाल किया जा रहा था तब प्रणित मोरे ने सलमान खान के सामने अमाल मलिक का नाम ले दिया। प्रणित ने अमाल की गलतियां बताईं जिसके बाद अमाल काफी ज्यादा भड़क गए और सलमान खान के सामने ही प्रणित को खरी-खोटी सुना दीं। दिलचस्प बात यह थी कि जिस वक्त यह सारा कुछ चल रहा था तब सलमान खान लाइव सबके सामने ही मौजूद थे।

Share:

  • CM हिमंत बिस्वा सरमा बोले- 'मियां एकजुट होकर वोट करते हैं, जबकि हमारे वोट बिखरे हुए हैं', ...

    Sun Nov 23 , 2025
    नई दिल्‍ली। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने शनिवार को दावा किया कि ‘मियां’ एकजुट होकर वोट डालते हैं, जिसकी वजह से वे ‘राजनीतिक रूप से मजबूत रहते हैं’, जबकि ‘हमारे लोगों’ के वोट बिखरे हुए हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि निचले असम अर्थात ब्रह्मपुत्र घाटी (Brahmaputra Valley) के पश्चिमी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved