img-fluid

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की हॉस्पिटल से छुट्टी, एक महीने में हुई दो एंजियोप्लास्टी

January 31, 2021

कोलकाता। भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को एंजियोप्लास्टी होने के बाद हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई है. अब सौरव गांगुली को एक हफ्ते के लिए आराम करने को कहा गया है. अपोलो हॉस्पिटल के डॉक्टर्स के मुताबिक अब सौरव गांगुली की तबीयत ठीक है.


बता दें कि इस साल की शुरुआत में सौरव गांगुली को दिल में तकलीफ आई थी जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था जबकि उस वक्त भी एंजियोप्लास्टी की गई थी. पहली बाद उनका ऑपरेशन हुआ था उसके बाद वो ठीक थे लेकिन कुछ दिन पहले उनकी तबीयत पिर बिगड़ी उन्हें हॉस्पिटल लाया गया.

बता दें कि पहली सर्जरी के बाद गांगुली ने आईपीएल की तैयारियों का जायजा भी लिया था. इसके बाद 27 जनवरी को एक बार फिर से बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का तबीयत खराब हुई उन्हें कोलकाता के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती किया गया. अब कुछ दिनों के आराम के बाद वो फिर से काम पर लौट सकते हैं.

Share:

  • ओवैसी ने कांग्रेस को बताया 'बैंड-बाजा' पार्टी, CM ममता को भी सुनाई खरी-खरी

    Sun Jan 31 , 2021
    नई दिल्‍ली। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में चंद महीने का वक्त बचा है, ऐसे में वहां राजनीतिक बयानबाजी काफी तेज होती जा रही है। पश्चिम बंगाल में पहली बार हुंकार भरने जा रहे AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस को बैंड बाजा पार्टी बताया है। उन्होंने बीजेपी की ‘टीम बी’ कहे जाने पर ममता बनर्जी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved