img-fluid

BCCI 4 साल बाद फिर IPL क्लोजिंग सेरेमनी करेगा आयोजित, उठाया बड़ा कदम

April 16, 2022


नई दिल्ली: आईपीएल 2022 (IPL 2022) के मुकाबले 26 मार्च से शुरू हो चुके हैं. टी20 लीग में कुल 10 टीमें उतर रही हैं. फाइनल मुकाबला 29 मई को होना है. 2018 के बाद से टी20 लीग में ओपनिंग और क्लोजिंग सेरेमनी नहीं हो रही है. लेकिन इस साल बोर्ड ने क्लोजिंग सेरेमनी आयोजित करने का फैसला किया है.

बोर्ड ने बाकायदा इसके लिए निविद भी मंगाई है. कोरोना के कारण हालांकि मौजूदा सीजन में ओपिनंग सेरेमनी आयोजित नहीं की गई थी. इस बार गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के रूप में 2 नई टीमें उतर रही हैं. इस बार कुल 60 की जगह 74 मुकाबले खेले जाएंगे.


बोर्ड सचिव जय शाह की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि क्लोजिंग सेरेमनी से संबंधित डाक्यूमेंट 25 अप्रैल तक खरीदे जा सकेंगे. इसके लिए एक लाख रुपए का शुल्क रखा गया है. निविदा में शामिल होने वाली पार्टी बीसीसीआई को ई-मेल के द्वारा इस संबंध में सूचना दे सकती हैं. हालांकि अब तक आईपीएल के फाइनल मैच का वेन्यू घोषित नहीं किया गया है, लेकिन इसके गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने की संभावना है.

Share:

  • कांग्रेस जॉइन करेंगे चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर? दिल्ली में सोनिया गांधी के साथ की बैठक

    Sat Apr 16 , 2022
    नई दिल्ली: कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपने आवास 10 जनपथ पर शनिवार दोपहर एक बैठक बुलाई, जिसमें शामिल होने के लिए चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर भी पहुंचे. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक प्रशांत किशोर के अलावा इस बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, एके एंटनी, अंबिका सोनी, जयराम रमेश, मुकुल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved