img-fluid

जानवरों सी पिटाई, पोर्न जैसा करवाते हैं गंदा काम; यूएई में भारतीय महिला ने की खुदकुशी

July 15, 2025

नई दिल्‍ली । यूएई में रहने वाली केरल की महिला(The woman from Kerala) की खुदकुशी(suicide) के बाद उसका दिल दहला देने वाला सूइसाइड नोट(suicide note) सामने आया है। महिला ने सूइसाइड नोट में ससुराल वालों के ऐसे कारनामे लिखे हैं, जो कि रूह कंपाने वाले हैं। 33 साल की विपांचिका मणि ने 8 जुलाई को पहले अपनी एक साल की बच्ची की हत्या की और इसके बाद खुदकुशी कर ली थी। मणि शरजाह के अल नाहदा में रहती थीं।


ससुराल वालों के खिलाफ केस

केरल के कोल्लम की रहने वाली महिला ने आरोप लगाया कि दहेज के लिए उसकी जानवरों की तरह पिटाई की जाती थी। मणि ने फेसबुक अकाउंट पर सूइसाइड नोट पोस्ट किया था। यह नोट सामने आने के बाद कोल्लम पुलिस ने पति नितीश वैलियावीत्तिल, ननद नीतू बेनी और ससुर मोहनन के खिलाफ केस दर्ज किया है।

दहेज की मांग

एफआईआर में कहा गया है कि आरोपी दहेज के लिए महिला को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे। मणि ने सूइसाइड नोट में लिखा कि उनके साथ मारपीट की जाती थी। ससुराल वाले अकसर कहते थे कि उन्हें दहेज में कार नहीं दी गई थी। मणि ने लिखा कि उनके ससुराल वालों के पास अच्छे पैसे थे इसके बाद भी वे उनकी भी सैलरी ले लिया करते थे।

पोर्न देखकर करता था यौन शोषण

मणि ने कहा कि उनका पति उन्हें कुत्ते की तरह पीटता था। इसके अलावा वह पोर्न देखकर उनका यौन शोषण करता था। सूइसाइड नोट के मुताबिक मणि को कई दिनों तक खाना नहीं दिया जाता था। जब वह सात महीने की प्रेग्नेंट थीं, तभी उन्हें घर से बाहर निकाल दिया गया इसके बाद वह एक प्राइवेट कंपनी में क्लर्क का काम करेने लगीं। उनके पति भी दुबई में ही काम कररते थे लेकिन दोनों अलग-अलग रहने लगे।

ससुर पर भी गंभीर आरोप

मणि ने अपने ससुर पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए सूइसाइड नोट में लिखा था कि वह भी गलत व्यवहार करते हैं। जब वह अपने ससुर के व्यवहार की शिकायत पति से करती थीं तो जवाब मिलता था. मैंने केवल अपने लिए तुमसे शादी नहीं की है। मैंने अपने पिता के लिए भी शादी की है। मणि के परिवार का कहना है कि यह खुदकुशी का नहीं बल्कि डबल मर्डर का मामला है। यूएई की पुलिस भी मामले की जांच में जुटी है।

Share:

  • निमिषा प्रिया को बचाने मुस्लिम धर्मगुरु आगे आए, बचाने की कोशिशों में जुटे, फांसी में अब बचा सिर्फ एक दिन

    Tue Jul 15 , 2025
    केरल । यमन (Yemen) में फांसी की सजा का सामना कर रही भारतीय नर्स निमिषा प्रिया (Indian Nurse Nimisha Priya) को बचाने के लिए अब सुन्नी मुस्लिम धर्मगुरु कंथापुरम ए. पी. अबूबकर मुसलियार (Kanthapuram A. P. Abubakar Musliar) आगे आए हैं। सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी और कहा कि मुस्लिम धर्मगुरु (Muslim religious […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved