मनोरंजन विदेश

सुंदर दिखने इस मॉडल ने करायी ब्रेस्ट सर्जरी, कर दिए 38 लाख खर्च

वॉशिंगटन। अमेरिका(America) में रहने वाली 30 वर्षीय मॉडल कर्मन कर्मा (model karman karma) ने अधिक खूबसूरत दिखने के लिए ब्रेस्ट सर्जरी (breast surgery) कराई. मॉडल कर्मन कर्मा (model karman karma) ने सर्जरी(surgery) पर लगभग 38 लाख रुपये खर्च (38 lakhs spent) किए. लेकिन सर्जरी के बाद मॉडल कर्मन कर्मा (model karman karma) की हालत बेहद खराब हो गई. मॉडल कर्मन कर्मा (model karman karma) का कहना है कि इसकी वजह से उनकी जिंदगी ‘बर्बाद’ (life wasted) हो गई.



खबरों के मुताबिक, अमेरिकी मॉडल (american model) ने एक इंटरव्यू में विस्तार से बताया है कि ब्रेस्ट सर्जरी (breast surgery) के कारण उन्हें किन-किन समस्याओं का सामना करना पड़ा. असल में मॉडल कर्मन कर्मा (model karman karma) ने अपने ब्रेस्ट की दो बार सर्जरी करवाई. पहली बार 2014 में उसने ब्रेस्ट का साईज 34B से 34F करवाया, लेकिन मॉडल कर्मन कर्मा (model karman karma) को लगा कि इंडस्ट्री में सफलता हासिल करने के लिए उन्हें और अकर्षक दिखना होगा. जिससे उन्हें ज्यादा काम मिलेगा. इसलिए कर्मन ने 2018 में फिर से सर्जरी करवाई.
मॉडल कर्मन कर्मा (model karman karma) ने कहा कि सिलिकॉन इम्प्लांट (Silicone Implant) करवाने के बाद उन्हें तकलीफ महसूस होने लगी और उन्हें कुछ भी अच्छा महसूस नहीं हो रहा था. सर्जरी के बाद कर्मन को प्रत्येक दिन माइग्रेन की शिकायत होने लगी और ज्यादा थकान के कारण वो बिस्तर से उठ भी नहीं पाती थी. वह दिन में तीन बार सोती थी. उन्हें बीमारी जैसा महसूस होता था और लगता था कि इसके कारण उनकी मौत हो जाएगी.
मॉडल ने बताया कि वह इसके चलते अपने बच्चे का भी ध्यान नहीं रख पाती थी, क्योंकि वो अधिकतर समय सोती रहती थी. जिसके कारण उनका वजन बढ़ गया. उन्हें सांस लेने में भी दिक्कत आने लगी थी. इतना ही नहीं वो एक सामान्य आदमी की तरह कुछ कर भी नहीं पाती थी.
कर्मन ने कहा कि वह एडल्ट एन्टरटेनमेंट इंडस्ट्री में ज्यादा सफलता हासिल करना चाहती थी, जिसके कारण ये सर्जरी करवाई थी. लेकिन वो पूरे एक साल में केवल दो शूट ही कर पाई.
इसके बाद उन्होंने डॉक्टर के पास जाने का मन बनाया. जब उनका चेकअप किया गया तो पता चला कि उनके बीमार रहने का कारण कुछ और नहीं, बल्कि ब्रेस्ट सर्जरी ही है. जिसके बाद कर्मन ने Silicone Implant हटाने के लिए फिर से सर्जरी करवाई. और इसके बाद उनकी जिंदगी वापस पटरी पर लौटने लगी. अब वह पहले से काफी बेहतर महसूस करती हैं.

Share:

Next Post

दुनियाभर में कोरोना ने मचायी तबाही, लेकिन 12 देशों को टच नहीं कर पाया वायरस, जानें क्‍यों

Mon Dec 20 , 2021
नई दिल्ली। दुनियाभर में अब तक कोरोना (Corona virus) से जहां 27 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित(More than 27 crore people infected) हो चुके हैं जबकि 53 लाख से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा(More than 53 lakh died) चुके हैं। ऐसे में कुछ देशों का महामारी से सुरक्षित बचे रहना काफी चौकाने वाला है। हालांकि, […]