img-fluid

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के शिवपुरी में आयोजित कार्यक्रम में मधुमक्खियों ने बोल दिया हमला

December 01, 2024


शिवपुरी । केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindhia) के शिवपुरी में आयोजित (Organized in Shivpuri) कार्यक्रम में मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया (Bees attacked the Program) । हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने मंत्री को वहां से सुरक्षित बाहर निकाल लिया।


सिंधिया शिवपुरी जिले में माधव राष्ट्रीय उद्यान के रामसर साइट चांदपाठा क्षेत्र में ड्रेजिंग मशीन का उद्घाटन करने पहुंचे थे । सिंधिया के कुछ लोगों के साथ पानी पर बने प्लेटफॉर्म पर जाने की अनुमति थी। वहां गीत-संगीत भी चल रहा था और आवाज तेज थी। सिंधिया जैसे ही ड्रेजिंग मशीन के उद्घाटन के लिए आगे बढ़े तभी मधुमक्खियों के झुंड ने वहां मौजूद लोगों पर हमला बोल दिया। कुछ मधुमक्खियां सिंधिया की तरफ भी आईं। जब मधुमक्खियां के झुंड ने हमला बोला तभी सिंधिया के सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें घेर लिया और बचाने की कोशिश की। किसी तरह उनके सुरक्षाकर्मी सिंधिया को वहां से निकालकर ले गए।

कहा जा रहा है कि कार्यक्रम का फिल्मांकन करने के लिए ड्रोन कैमरे की मदद ली गई थी और आशंका है कि उसकी आवाज और हवा के चलते मधुमक्खियां अपने छत्ते से बाहर आ गईं। वहीं, कुछ लोगो का कहना है कि पूजन के दौरान अगरबत्ती जलाए जाने से मधु मक्खियां भड़कीं, लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि कोई नहीं कर रहा है। शिवपुरी के माधव राष्ट्रीय उद्यान के अंदर स्थित सेलिंग क्लब पर जलकुंभी हटाने के लिए लाई गई ड्रेजिंग मशीन एक करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदी गई है।

Share:

  • तीन से अधिक बच्चे होने चाहिए...मोहन भागवत के बयान पर मचा घमासान, विपक्ष ने उठाए सवाल

    Sun Dec 1 , 2024
    नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत (mohan bhagwat) ने जनसंख्या बढ़ोतरी की दर में गिरावट (प्रजनन दर) पर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि जब किसी समाज की जनसंख्या वृद्धि (Population growth) दर 2.1 से नीचे गिर जाती है, तो वह समाज धीरे-धीरे नष्ट हो जाता है. भागवत ने यह बयान […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved