img-fluid

स्कूलों की फीस से पूर्व बिसप पीसी सिंह लक्जरी वाहनों को खरीद कर शौक करता था पूरा

October 08, 2022

  • ईओडब्ल्यू ने 5 वाहन किये जब्त

जबलपुर। चर्च की जमीन को खुर्द-बुर्द करने के आरोपी जबलपुर डायोसिस के बिशप पी.सी सिंह की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडबलू) की जांच में यह बात सामने आयी कि ईसाई मिशनरीज द्वारा संचालित स्कूलों में जो फीस जमा होती थी, उस राशि में से बिशप अपने व अपने परिवार के लिए कीमती वाहन खरीद कर अपना शौक पूरा करता था. ईओडबलू ने पांच कीमती चौपहिया वाहन जब्त किये हैं। करोड़ों रुपये के फर्जीवाड़े में फंसे द बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च आफ नार्थ इंडिया जबलपुर डायोसिस के पूर्व चेयरमैन व पूर्व बिशप पीसी सिंह ने स्कूल और सोसायटियों से मिली रकम को हड़पने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाते रहे. ईओडबलू की जांच में यह बात सामने आयी है. स्कूलों की राशि से ही कीमती वाहनों को खरीदा था, जिस पर उक्त वाहनों को जब्त कर लिया है।



इन वाहनों को किया जब्त
जिन वाहनों को जब्त किया, उनमें लेंड रोवर डिस्कवरी, टोयोटो इनोवा, फोर्ड एंडेवर, फोर्स ट्रेवलर और महिंद्रा टीयूवी शामिल है. इन वाहनों से ही पूर्व बिशप पीसी सिंह व उनका परिवार तफरीह करता रहता था.

जेल में बंद है पीसी सिंह
पूर्व बिशप पीसी सिंह को अभी कम से कम और 11 अक्टूबर तक सेन्ट्रल जेल जबलपुर में जेल में ही रहना पड़ेगा. गत 30 सितम्बर को जमानत याचिका पर हुई सुनवाई में जबलपुर हाईकोर्ट ने बिशप पी.सी सिंह की जमानत याचिका पर सुनवाई 11 अक्टूबर तक के लिए टाल दी है

Share:

  • मक्सी रोड सब्जी मंडी में दो दर्जन से अधिक दुकानों के ताले टूटे

    Sat Oct 8 , 2022
    आज सुबह दुकानदार पहुँचे तो वारदात का पता चला-पहले यहाँ पुलिस चौकी भी थी जो हटा दी गई. उज्जैन। बीती रात मक्सीरोड पर चोरों ने बेखौफ होकर गश्त लगाई और सब्जी मंडी की दो दर्जन से ज्यादा दुकानों के ताले तोड़कर लाखों का सामान चुरा ले गए। देर रात हुई घटना के बाद आज सुबह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved