उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

मक्सी रोड सब्जी मंडी में दो दर्जन से अधिक दुकानों के ताले टूटे

  • आज सुबह दुकानदार पहुँचे तो वारदात का पता चला-पहले यहाँ पुलिस चौकी भी थी जो हटा दी गई.

उज्जैन। बीती रात मक्सीरोड पर चोरों ने बेखौफ होकर गश्त लगाई और सब्जी मंडी की दो दर्जन से ज्यादा दुकानों के ताले तोड़कर लाखों का सामान चुरा ले गए। देर रात हुई घटना के बाद आज सुबह दुकानदार पहुंचे तो हंगामा मच गया। मौके पर पुलिस पहुँची जहाँ व्यापारियों ने आरोप लगाया कि यहाँ पुलिस गश्त नहीं होती और उसी के परिणाम में यह घटना हुई है। बदमाशों ने एक लाईन से 27 से ज्यादा दुकानों में वारदात की है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज देखकर पता लगाने का प्रयास कर रही है।
कल देर रात अज्ञात बदमाशों ने मक्सीरोड पर जीरो पॉइंट स्थित सब्जी मंडी में एक साथ 27 से अधिक दुकानों के ताले तोड़े और यहाँ से लाखों का सामान और नगदी रुपए चुरा ले गए। सब्जी मंडी में महेश मालवीय की जूते की दुकान, गोविंद अग्रवाल की किराना दुकान, मनीष खत्री की जूते की दुकान, प्रेम कुमार की एवरफ्रेश दुकान, विशाल की किराना दुकान, रणछोड़ लाल की दुकान, रितेश की मसाला दुकानों सहित अन्य कई दुकानों के ताले तोड़े। इन सभी दुकानों से किराने का सामान, जूते, कपड़े और नगदी सहित एवरफ्रेश दुकान से सामान चुरा ले गए। पूरी रात बदमाशों ने बारी-बारी से सभी दुकानों के ताले तोड़कर सामान चुराया और सुबह होने से पहले पूरा सामान समेटकर भाग गए। आज सुबह जब रोज की तरह की दुकानदार मंडी में आए तो उन्हें अपनी-अपनी दुकानों के शटर और ताले टूटे मिले और अंदर देखा तो सामान गायब था। बदमाशों ने रात में किस तरह उत्पात मचाया, वह जूते दुकान के टूटे शोकेस देखने से पता चल रहा था। बदमाशों ने शोकेसों के काँच तोड़कर उसमें रखे जूते-चप्पल चोरी किए और ले गए। इसके अलावा एक-एक दुकान में घुसकर कीमती सामान पर हाथ साफ किया है।


खबर मिलते ही मंडी में व्यापार करने वाले सभी व्यापारी आ गए और बताया जा रहा है कि बदमाशों ने एक ही रात में 27 से अधिक दुकानों के ताले तोड़कर चोरी की वारदात की और यहाँ से लाखों का सामान नगदी चुरा लिए। घटना की जानकारी लगते ही माधवनगर थाना प्रभारी मनीष लोधा सहित पुलिस टीम और एफएसएल पार्टी मौके पर पहँुच गई थी। बदमाश इतने शातिर थे कि जिन दुकानों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे, वहां के कैमरे तोड़कर फैंक दिए। सुबह दुकानों के बाहर सीसीटीवी कैमरे टूटे पड़े हुए थे। पुलिस के पहुंचते ही जिन लोगों की दुकान में वारदात हुई, उन्होंने पुलिस को घेर लिया और आरोप लगाया कि यहाँ रात में गश्त नहीं होती और अपराधी तत्व यहाँ आए दिन वारदात करते हैं और व्यापारियों को धमकाकर वसूली भी करते हैं। पुलिस ने बताया कि अभी तक 18 लोगों की शिकायत दर्ज की जा चुकी है और प्राथमिक जाँच में पता चला है कि सभी दुकानों से 10 लाख से अधिक का सामान चोरी हुआ है। कई दुकानों के बाहर सामान बिखरा पड़ा हुुआ था। पुलिस ने बताया कि पिछले कई सालों से चोरियाँ हो रही हैं और आज चोरी की यह तीसरी बड़ी वारदात है। पुलिस ने बताया कि कुछ जगह पर लगे सीसीटीवी फुटेज देखे गए हैं जिसमें कुछ लोग नजर आ रहे हैं तथा उनकी पहचान कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

केसर बाग के घर से गुल्लक चुरा ले गए चोर
बीती रात केसरबाग कॉलोनी के एक मकान में घुसे बदमाश बच्चों की गुल्लक चुरा ले गए। आज सुबह चिमनगंज मंडी थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने बताया कि केसरबाग कॉलोनी में रहने वाले अमित कुमार ने बताया कि उनके सूने घर में घुसे बदमाशों ने बच्चों की गुल्लक चुरा ली जिसमें 5 हजार रुपए से अधिक रखे हुए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

पूर्व में चौकी थी जिसे हटा दिया गया
मंडी शुरू होने के बाद वर्ष 2002 में पुलिस चौकी स्थापित की गई थी लेकिन कुछ सालों बाद इस चौकी को हटा दिया गया और तभी से मंडी लावारिस हालत में पड़ी हुई थी और रात में अराजकता की स्थिति बन जाती है। यहाँ दुकानों के बाहर बैठ कर अपराधी शराबखोरी और अन्य अनैतिक काम करते हैं। पहले भी यहाँ की दुकानों में आग लगाने की घटनाएं हो चुकी हैं और आए दिन हफ्ता वसूली की वारदात होती है।

Share:

Next Post

जो पार्टी के लिए काम करेगा, उसे ही संगठन में पद मिलेगा

Sat Oct 8 , 2022
विजिटिंग कार्ड छपवाकर पद लेने वाले अब नहीं चलेंगे कांग्रेस पार्टी में उज्जैन। देश को जोडऩे के लिए राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं जबकि पार्टी में कई लोग ऐसे हैं जो संगठन में सिर्फ पद के लिए आ रहे हैं। विजिटिंग कार्ड छपवाकर पद लेने वाले लोग कांग्रेस पार्टी में नहीं चल […]