img-fluid

मानसून सत्र से पहले बोले PM मोदी, ऑपरेशन सिंदूर में सेना ने किया लक्ष्य हासिल…

July 21, 2025

नई दिल्ली. आज से संसद (Parliament) का मॉनसून सत्र (monsoon session) 2025 शुरू हो रहा है. सत्र की शुरुआत पर प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने संबोधन में कहा, ‘बारिश हर परिवार की अर्थव्यवस्था (economy) के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. आने वाले दिनों देश को इसका लाभ होगा. ये मानसून सत्र राष्ट्र के लिए गौरवपूर्ण सत्र है.’


PM ने सत्र की शुरुआत में कहा कि मॉनसून नवीनता और नवसृजन का प्रतीक है. अब तक की खबरों के मुताबिक देश में मौसम बहुत ही अच्छे ढंग से आगे बढ़ रहा है. कृषि को लाभदायक मौसम की खबरें हैं. बारिश किसानों की अर्थव्यवस्था, देश की अर्थव्यवस्था, ग्रामीण अर्थव्यवस्था और हर परिवार की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण होता है… पिछले 10 सालों में इस बार 3 गुना पानी का भंडार हुआ है, जिसका आने वाले दिनों में भी देश के अर्थतंत्र को बहुत लाभ होगा.

पीएम ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा, ‘दुनिया ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना का सामर्थ्य देखा. ऑपरेशन सिंदूर के तहत, 22 मिनट के अंदर, आतंकवादियों के आकाओं के घरों को जमींदोज कर दिया गया. मेड इन इंडिया सैन्य शक्ति के इस नए रूप की ओर दुनिया बहुत आकर्षित हुई है. इन दिनों जब भी मैं दुनिया के लोगों से मिलता हूं तो भारत द्वारा बनाए जा रहे मेड इन इंडिया हथियारों के प्रति दुनिया का आकर्षण बढ़ता ही जा रहा है…’

‘घट रहा है नक्सल और माओवाद का दायरा’
पीएम ने कहा कि आज हमारे सुरक्षा बल एक नए आत्मविश्वास और नक्सलवाद को खत्म करने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं. आज कई जिले नक्सलवाद से मुक्त हैं. देश में माओवाद और नक्सलवाद का दायरा छोटा हो रहा है. हमें गर्व है कि बंदूक के आगे हमारे देश का संविधान जीत रहा है. जो जोन पहले रेड जोन थे, वो अब देश के लिए ग्रीन जोन बनते जा रहे हैं और इस सत्र में देश के इस गौरवगान के पूरा देश सुनेगा और हर सांसद से सुनेगा.

‘तीसरी अर्थव्यवस्था के दरवाजे पर देश’
पीएम ने भारत की अर्थव्यवस्था का जिक्र करते हुए कहा कि पहले हम दुनिया में 10वें नंबर की अर्थव्यवस्था थे, लेकिन अब हम दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनाने जा रहे हैं. भारत दुनिया के मंच पर अपनी तक्करी से दस्तक दे रहा है. PM ने कहा, ‘आर्थिक क्षेत्र में जब 2014 में आप सभी ने हमें ज़िम्मेदारी दी थी, तब देश फ्रैजाइल फाइव के चरण से गुज़र रहा था. 2014 से पहले हम वैश्विक अर्थव्यवस्था में दसवें नंबर पर थे. आज भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में तेज़ गति से आगे बढ़ रहा है…’

पीएम ने ये भी कहा, ‘2014 से पहले देश में एक समय ऐसा था जब मुद्रास्फीति की दर दोहरे अंकों में थी. आज ये दर घटकर लगभग दो प्रतिशत रह जाने से, देश के आम लोगों के जीवन में राहत और सुविधा आई है. 25 करोड़ गरीब लोग गरीबी से बाहर आ गए हैं, जिसकी सराहना दुनिया की कई संस्थाएं कर रही हैं…’

Share:

  • सोशल मीडिया यूज करने से पहले बतानी होगी उम्र! नया कानून लागू

    Mon Jul 21 , 2025
    डेस्क: अब अगर कोई व्यक्ति सोशल मीडिया (Social Media) का इस्तेमाल करना चाहता है तो उसे पहले अपनी उम्र (Age) बतानी होगी. ये कानून अमेरिका (America) के मिसिसिपी राज्य में लागू हो चुका है. एक अमेरिकी संघीय अदालत ने इस नए एज वेरिफिकेशन कानून”(Age Verification Law) को मंजूरी दे दी है. हालांकि टेक कंपनियों के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved