img-fluid

बेलगाम ट्रक विद्युत पोलों से टकराया, धमाकों के साथ गिरी चिंगारियां

March 07, 2022

  • गंगा नगर क्षेत्र में हादसा, लोग दहशत में घरों से निकले

जबलपुर। संजीवनी नगर व गढ़ा थाना क्षेत्र के बीच गंगा नगर में देर रात करीब 3 बजे तेज ब्लास्टिंग के चलते लोग दहशत में आ गए। दरअसल यहां एक ओव्हर लोडिड तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर रोड के किनारे लगे पांच बिजली के पोलों से जा टकराया, जिससे कई बिजली के तार क्षतिग्रस्त हो गये और उनसे तेजी से चिंगारियों को बरसात होने लगी, जिससे पूरे क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था ठप्प हो गई और लोग अपने घर से बाहर आ गये।


क्षेत्रीय निवासी सोनू लोधी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि रात में करीब तीन बजे जब सभी सो रहे थे, अचानक तेज ब्लास्टिंग हुई। जिसके बाद सभी दहशत में आ गए। जब बाहर आकर देखा तो बिजली के करीब पांच पोल टूट गए थे और विद्युत वायर टूटने से पूरे क्षेत्र की लाइट ठप्प हो चुकी थी। एक के बाद एक पोल से ट्रक के टकराने से धमाकों की आवाज के साथ ही चिंगारियां गिरने लगी, जिससे लोग दहशत में आ गये, वहीं पूरा क्षेत्र अंधेरे में डूब गया। वहीं रात में ही एमपीईबी को मामले की सूचना दी गई। जिसके बाद मौके पर अधिकारी पहुंचे, जो विद्युत सप्लाई को लेकर प्रयासरत हैं।

Share:

  • Vastu Tips: पति-पत्नी के बीच भयानक कलह पैदा करते हैं ये वास्तु दोष, ऐसे मिलेगा तुरंत छुटकारा

    Mon Mar 7 , 2022
    डेस्क: पति-पत्नी का रिश्ता बेहद पवित्र और अटूट होता है. हर शादीशुदा इंसान चाहता है कि उसका वैवाहिक जीवन सुखमय और आनंददायक रहे. परंतु ना चाहते हुए पति-पत्नी के बीच बेवजह लड़ाई-झगड़े होते रहते हैं. वास्तु शास्त्र के जानकार बताते हैं घर में वास्तु दोष होने की वजह से पति-पत्नी के बीच मनमुटाव से लेकर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved