
पेरिस। स्विट्जरलैंड की ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता (Switzerland’s Olympic Gold Medalist) बेलिंडा (Belinda Bencic) बेनसिक ने फ्रेंच ओपन 2022 (French Open 2022) के महिला एकल वर्ग (women’s singles) के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। बेनसिक ने दूसरे दौर के मुकाबले में कनाडा की बियांका एंड्रीस्कु को हराया। बेनसिक ने दो सीधे गेमों में बियांका एंड्रीस्कु को 6-2, 6-4 से हराया।
बेनसिक का सामना अब तीसरे दौर में कनाडा की लेयला फर्नांडीज से होगा। कनाडा की किशोरी फर्नांडीज ने शीर्ष युगल खिलाड़ी चेक गणराज्य की कतेरीना सिनाकोवा को 6-3, 6-2 के अंतर से हराया। यह मुकाबला 1 घंटे और 11 मिनट तक चला।
इससे पहले, पिछले साल की सेमीफाइनलिस्ट और नंबर 4 वरीय मारिया सक्कारी को दूसरे दौर में चेक खिलाड़ी कैरोलिना मुचोवा के हाथों हार का सामना करना पड़ा।
मुचोवा ने सक्कारी को 7-6(5), 7-6(4) से हराया। मुचोवा अब पेरिस में लगातार दूसरे साल तीसरे दौर में पहुंच गई है। तीसरे दौर में उनका सामना अमेरिका की 27वीं वरीयता प्राप्त अमांडा अनिसिमोवा से होगा। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved