img-fluid

पत्नी से बात करते-करते संदेहास्पद तरीके से चौथी मंजिल से गिरा बंगाली कारीगर, मौत

May 15, 2023

इन्दौर। मोबाइल (Mobille) पर पत्नी से बात करते-करते एक बंगाली कारीगर बिल्डिंग (Building) के चौथे माले से संदेहास्पद तरीके से गिर गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस जांच कर रही है कि वह कूदा या फिर बैलेंस बिगडऩे से गिरा।

सराफा पुलिस (Police) ने बताया कि मूल रूप से कोलकाता का रहने वाला 36 साल का मंशा सराफा स्थित मोरसली गली के सांई भवन में अन्य बंगाली कारीगरों के साथ रहता था। कल रात को खाना बनाने के बाद मोबाइल से पत्नी और घरवालों से बात करने के लिए चौथी मंजिल की छत पर गया। इसके बाद उसके नीचे गिरने की आवाज उसके साथियों को सुनाई दी। वे तुंरत उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन उसने दम तोड़ दिया। पुलिस पता लगा रही है कि कहीं मोबाइल पर बात करते हुए उसका पत्नी या घरवालों से विवाद तो नहीं हो गया और वह गिर गया या फिर अनियंत्रित होकर गिरा है।


लघुशंका के लिए उठा वृद्ध भी छत से गिरा, मौत

लघुशंका के लिए रात को उठा एक वृद्ध छत से नीचे आ गिरा। द्वारकापुरी क्षेत्र स्थित श्रद्धापुरी के रहने वाले 52 साल के भुरू पिता जामसिंह को घायल अवस्था में एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई।  बताया जा रहा है कि भुरू पेशे से किसान था। रात को घर की दूसरी मंजिल स्थित छत पर वह सो रहा था। छत पर मुंडेर नहीं थी। वह लघुशंका के लिए उठा और अनियंत्रित होकर गिर गया।

Share:

  • ये पॉलिटिक्स है प्यारे

    Mon May 15 , 2023
    कांग्रेस की सरकार में व्यक्तिगत काम होते हैं भाजपा अपने उन कार्यकर्ताओं में जान डालने का प्रयास कर रही है जो किसी न किसी कारण से घर बैठे हुए हैं या फिर सक्रिय नहीं हैं। पिछले दिनों भाजपा के प्रदेश संगठन द्वारा आयोजित की गई वचुर्अल बैठक में प्रदेश पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं की उस पीड़ा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved