वॉशिंगटन। अमेरिकी कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन (Johnson & Johnson) के कुछ सामनों में समय-समय पर कुछ हानिकारक तत्व मिलते रहते है। इससे पहले कि पावडर में जहरीले तत्व मिले थे कि इस बार बेंजीन पाया गया है, जिससे कैंसर का खतरा रहता है। लिहाजा कंपनी ने बुधवार को अपने सनस्क्रीन उत्पादों को बाजार से वापस लेने का फैसला किया है। समाचार एजेंसी एपी के अनुसार, जब सनस्क्रीन उत्पादों का आंतरिक परीक्षण किया गया, तो इनमें कम मात्रा में बेंजीन होने का पता चला।
जॉनसन एंड जॉनसन के प्रवक्ता ने कहा कि जैसे ही हमें इस मामले में सतर्क कराया गया तो हमने फौरन अपने कच्चे माल और निर्माण प्रक्रिया की जांच शुरू कर दी. जिसमे हमने आंतरिक परीक्षण भी किए हैं। बेंजीन एक तरह का ज्वलनशील और व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाने वाला केमिकल है। इससे उच्च स्तर पर बार-बार संपर्क में आने से कैंसर हो सकता है।
इसके पहले जॉनसन एंड जॉनसन के बेबी पाउडर के इस्तेमाल से कैंसर होने का आरोप लग चुका है. ब्रुकलीन की एक महिला और उनके पति ने कंपनी पर आरोप लगाया था कि कंपनी के बेबी पाउडर से कैंसर होने का खतरा है. इसके न्यूयॉर्क स्टेट जज ने कंपनी पर 120 मिलियन डॉलर्स हर्जाना देने का आदेश दिया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved