जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

Bhai Dooj 2023: होली के बाद कल है भाई दूज, इस शुभ मुहूर्त में लगाएं भाई को तिलक

डेस्क। भाई दूज का त्योहार भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक माना जाता है। यह साल में दो बार मनाया जाता है। मगर, चैत्र माह के कृष्णपक्ष की द्वितीया तिथि वाले भाई दूज को होली भाई दूज या भ्रातृ द्वितीय के नाम से जाना जाता है। ये त्योहार होली के अगले दिन ही सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन बहनें अपने भाइयों के माथे पर तिलक लगाकर उन्हें रक्षा सूत्र बांधती हैं। साथ ही भाइयों की स्वस्थ, समृद्ध और सुखी जीवन के लिए कामना करती हैं।

कहते हैं ये त्योहार भाई-बहनों के बीच के स्नेह को बढ़ाता है। तो चलिए जानते हैं इस साल के होली भाई दूज की तिथि, तारीख व मुहूर्त। रंगवाली होली के दूसरे दिन भाई दूज का त्योहार मनाया जाता है। पंचांग के अनुसार, यह चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि को सेलिब्रेट किया है। वहीं, अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार, इस साल होली भाई दूज 9 मार्च 2023, गुरुवार को मनाई जाएगी।

होली भाईदूज मुहूर्त (Holi Bhai Dooj 2023 Muhurat)

  • द्वितीया तिथि प्रारम्भ- 08 मार्च 2023 की शाम 07:42 बजे
  • द्वितीया तिथि समापन- 09 मार्च 2023 रात 08:54 बजे
  • भाई को तिलक करने का मुहूर्त- दोपहर 12:31 बजे से 02.00 बजे तक

होली भाई दूज का महत्व (Holi Bhai Dooj 2023 Significance)
होली भाई दूज भाई- बहनों के लिए बेहद खास होता है। मान्यता है कि जो बहनें इस दिन अपने भाइयों को तिलक लगाकर उन्हें रक्षा सूत्र बांधती हैं उनके भाइयों को लंबी आयु और खुशहाल जीवन का वरदान प्राप्त होता है। साथ ही भाइयों का भविष्य उज्ज्वल होता है और उनके जीवन के सारे कष्ट भी दूर हो जाते हैं।

होली भाई दूज विधि (Holi Bhai Dooj Vidhi)
इस दिन सर्वप्रथम सूर्योदय से पहले उठकर चंद्रमा के दर्शन करें। इसके बाद स्नान आदि कर स्वच्छ वस्त्र धारण करें। संभव हो तो पानी में यमुना का जल डालकर स्नान करें। वहीं बहन भाई दूज की थाली तैयार कर लें, उसमें अक्षत, सूखा नारियल और मिठाई रखें। इसके बाद उत्तर पूर्व दिशा में भाई को बिठाएं, फिर घी का दीपक जलाकर उनकी आरती करें और शुभ मुहूर्त में भाई को तिलक लगाएं। अब नारियल का गोला देकर भाई का मुंह मीठा करें। भाई भी अपनी बहन को उपहार देकर मुंह मीठा करवाएं।

Share:

Next Post

गुजरात तट से हेरोइन बरामद होने के बाद तमिलनाडु तटीय पुलिस हाई अलर्ट पर

Wed Mar 8 , 2023
चेन्नई। मंगलवार को गुजरात तट से 425 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद होने के बाद से तमिलनाडु की तटीय पुलिस और भारतीय तट रक्षक इकाई हाई अलर्ट पर है। केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने तमिलनाडु स्थित कुछ समूहों की तमिल राष्ट्रवाद के प्रति निष्ठा के कारण दवाओं की तस्करी करके धन जुटाने की कोशिश की संभावना […]