ज़रा हटके

भाईसाहब ने तो हद ही कर दी, एक बाइक पर बैठाए इतने लोग कि देखने वाला भी…

डेस्क: सड़क पर जब भी आप कोई वाहन चलाते होंगे तो आपको उस वक्त सरकार द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करना ही पड़ता होगा। जैसे एक बाइक पर दो से अधिक लोग नहीं बैठ सकते हैं, कार ड्राइवर को सीट बेल्ट लगाना आवश्यक है, वाहन की रफ्तार लिमिट में होनी चाहिए। ऐसे कई अलग-अलग नियम हैं जिनका पालन करना आवश्यक होता है। ये सभी नियम हमारी और आपकी सुरक्षा के लिए ही बनाए गए हैं। मगर कुछ लोग इन नियमों को हल्के में लेते हैं और अपने मन के मुताबिक गाड़ी चलाते हैं। ऐसे ही एक शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स ने बाइक पर अपने पीछे दो महिलाओं को बैठाया हुआ है और आगे टंकी पर दो बच्चों को बैठाया हुआ है। इतना ही नहीं इन लोगों के अलावा बहुत सारा सामान भी लाद रखा है। वीडियो बनाने वाले शख्स ने उसे रोककर पूछा कि आपको अपनी जान की परवाह नहीं है मगर इन बच्चों की क्या गलती है, आप हैंडल कैसे घूमाएंगे? इसके बाद शख्स बोलता है कि घूमा लूंगा। इतना ही नहीं शख्स ने हेलमेट भी नहीं पहना होता है। वीडियो बनाने वाला शख्स जब बाइक के पीछे पहुंचता है तो एक बार फिर हैरान हो जाता है क्योंकि पीछे बैठी महिला की गोद में भी एक बच्चा बैठा हुआ था। इस हिसाब से शख्स को मिलाकर बाइक पर कुल 6 सवारी मौजूद थे।

इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर @ChapraZila नाम के पेज से शेयर किया गया है। वीडियो के साथ कैप्शन में यूजर ने लिखा कि, ‘एक तो गाड़ी पर इतने सारे लोग, ऊपर से ढेर सारा सामान।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 14 हजार लोगों ने देख लिया है।

Share:

Next Post

किसानों का 'दिल्ली चलो' मार्च 21 फरवरी तक स्थगित - किसान नेता सरवन सिंह पंढेर

Mon Feb 19 , 2024
चंडीगढ़ । किसान नेता सरवन सिंह पंढेर (Farmer Leader Sarwan Singh Pandher) ने कहा कि किसानों का ‘दिल्ली चलो’ मार्च (Farmers’ ‘Delhi Chalo’ March) 21 फरवरी तक स्थगित कर दिया (Postponed till 21st February) । केंद्र के साथ चौथे दौर की बातचीत के कुछ घंटे बाद किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने सोमवार को कहा […]