img-fluid

11 सितंबर को हो सकते हैं भेल थ्रिफ्ट सोसायटी के चुनाव, तैयारियां शुरू

August 28, 2022

  • थ्रिफ्ट सोसायटी व भेल प्रबंधन ने जताई सहमति, भेल सांस्कृतिक भवन के सभागार में ईवीएम से होंगे चुनाव।

भोपाल। भेल के अधिकारियों व कर्मचारियों की सहकारी संस्था थ्रिफ्ट के चुनाव 11 सितंबर को हो सकते हैं। इसके लिए सहकारिता विभाग की तरफ से चुनाव अधिकारी छवि बाघमारे ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। भेल प्रबंधन ने भी पिपलानी सांस्कृतिक साभागार में चुनाव कराने की अनुमति दे दी है। चुनाव कार्यक्रम की प्रक्रिया को जल्द ही जारी की जाएगी।
इस संदर्भ में थ्रिफ्ट सोसाइटी के अध्यक्ष बसंत कुमार का कहना है कि भेल प्रबंधन से सांस्कृतिक सभागार में चुनाव कराने की अनुमति पत्र मिल गया है। चुनाव अधिकारी छविकांत बाघमारे को चुनाव कराने की जानकारी दे दी है। वहीं चुनाव अधिकारी छविकांत बाघमारे ने बताया कि थ्रिफ्ट के चुनाव 11 सितंबर को कराने की अभी तक पूरी तैयारी है। चुनाव कराने में करीब 50 कर्मचारियों की जरूरत पड़ेगी। पांच हजार भेल के अधिकारी व कर्मचारी मतदान करेंगे। इवीएम से चुनाव कराए जाएंगे। सभी तरह की व्यवस्था होने पर चुनाव की तारीख घोषित की जाएगी।


भेल अधिकारियों व कर्मचारियों को ऋण व उपहार देती है संस्था
थ्रिफ्ट सोसायटी भेल के अधिकारियों व कर्मचारियों को बैंकों से कम ब्याज दर पर ऋण देती है। साथ ही सोसाइटी का पिपलानी में बचत बाजार है, जिसमें भेल कर्मचारियों के साथ-साथ बाहरी लोग भी कपड़े, किराना, इलेक्ट्रानिक्स, इलेक्ट्रिकल्स सहित अन्य सामग्री खरीद सकते हैं। संचालक मंडल के 11 सदस्यों में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव चुने जाते हैं। साथ ही सदस्य मिलकर संस्था का संचालन करते हैं। इस बार चुनाव में सत्यमेव जयते पैनल, भेल पारदर्शी, भेल असली पारदर्शी, परिवर्तन पैनल सहित अन्य पैनलों के तहत भेल अधिकारी व कर्मचारी चुनाव लडऩे का मन बना चुके हैं।

Share:

  • प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में चौथी बार मप्र को अव्वल बनाने का लक्ष्य

    Sun Aug 28 , 2022
    इस वित्तीय वर्ष में अभी तक 30 लाख 77 हजार महिलाओं का हुआ है पंजीयन भोपाल। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में मप्र को लगातार चौथी बार नंबर वन बनाने के लिए मैदानी स्तर पर काम चल रहा है। हालांकि योजना में पिछले 3 साल से देश में लगातार अव्वल मप्र को इस साल उत्तरप्रदेश और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved