मुंबई। भोजपुरी के स्टार सिंगर गुंजन सिंह (Star Singer Gunjan Singh) अपनी बेहतरीन आवाज और गायिकी के लिए जाने जाते हैं। उनका गाया हुआ सांग उनकी भोजपुरी फिल्म ‘9 एमएम पिस्टल’ (mm pistol) आ गया है। इसके रिलीज होने से पहले इसके कई गाने और ट्रेलर वीडियो जारी किए जा चुके हैं। अब इसी बीच उनका रोमांटिक गाना ‘बोलिया बोलेलु जब जान’ (Boliya Bolelu Jab Jaan) का वीडियो जारी कर दिया गया है. इसमें उनके साथ एक्ट्रेस स्वीटी छाबरा भी नजर आ रही हैं।©2025 Agnibaan , All Rights Reserved