img-fluid

बॉर्डर 2 गाने को लेकर उठे विवाद पर भूषण कुमार का बड़ा बयान, अरिजीत सिंह से जबरदस्ती गवाने की खबरों को किया खारिज

January 29, 2026

नई दिल्ली । अरिजीत सिंह के रिटायरमेंट(Arijit Singh Retirement) अनाउंसमेंट के बाद ऐसी खबरें आ रही थीं कि उनसे बॉर्डर 2( Border 2)फिल्म का गाना जबरदस्ती गवाया गया था। अब भूषण कुमार( Bhushan Kumar)ने इस पर अपनी बात रखी है।अरिजीत सिंह(Arijit Singh) ने मंगलवार को प्लेबैक सिंगिंग(Playback Singing) से रिटायरमेंट का अनाउंसमेंट कर सबको बड़ा झटका दिया है। सोशल मीडिया पर फैंस काफी इमोशनल हो रहे हैं। वहीं इसके अलावा कई अफवाहें भी आ रही हैं जिसमें से एक है कि अरिजीत को बॉर्डर 2 का गाना संदेशे आते हैं फोर्सफुली यानी जबरदस्ती गाने को कहा गया। अब फिल्म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने इस पर अपनी बात रखी है।
क्या बोले भूषण
एचटी सिटी से बात करते हुए भूषण ने कहा, ‘प्लीज अरिजीत को कॉल करिए और उनसे पूछिए। ये सब बकवास है।’
रेड्डिट पर दरअसल एक दावा किया जा रहा था कि अरिजीत काफी परेशान थे कुछ बड़े म्यूजिक लेबल्स से जो उनके हिसाब से सिंगर से काम करवा रहे थे। इसके अलावा यह भी कहा जा रहा था कि अरिजीत बॉर्डर 2 के गाने के लिए क्रिएटिवली काम नहीं कर पाए।

अरिजीत का रिटायरमेंट पोस्ट
खैर अरिजीत की अनाउंसमेंट की बात करें तो उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें लिखा था, ‘हैप्पी न्यू ईयर सबको। मैं सभी को थैंक्यू कहना चाहूंगा इतने सालों से आप जो मुझे प्यार दे रहे हो और मुझे सुन रहे हो। मैं बहुत खुशी के साथ ये अनाउंस कर रहा हूं कि अब मैं बतौर प्लेबैक वोकलिस्त कोई नया प्रोजेक्ट नहीं लेने वाला हूं। ये जर्नी काफी शानदार रही है।’

इसके पीछे की वजह
अरिजीत ने आगे कहा, ‘इसका एक कारण काफी सीधा है, मेरी रुचि जल्दी खत्म हो जाती है, यही वजह है कि मैं अक्सर अपने गानों की व्यवस्था में बदलाव करता हूं और उन्हें लाइव परफॉर्म करता हूं।’
अरिजीत का करियर


  • अरिजीत के करियर की बात करें तो वह साल 2005 में रिएलिटी शो गुरुकुल में बतौर कंटेस्टेंट बनगए थे। उन्होंने प्लेबैक सिंगिंग डेब्यू साल 2010 में तेलुगु फिल्म से किया। वहीं बॉलीवुड में उन्हें ब्रेक मिला मर्डर 2 के गाने फिर मोहब्बत करने चला है दिल से मिला। अरिजीत के करियर का टर्निंग पॉइंट आया आशिकी 2 फिल्म से जो साल 2013 में रिलीज हुई थी। इसके बाद अरिजीत ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक कई हिट गाने गाए।

    Share:

  • उल्टे निकल रहे ट्रंप की विदेश नीति के नतीजे... EU-India ने कर ली डील, चीन से हाथ मिला रहे कनाडा-बिट्रेन

    Thu Jan 29 , 2026
    वाशिंगटन। अमेरिका (America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) अपनी विदेश नीति से जो भी हासिल करने निकले हों, नतीजा उल्टा निकलता दिख रहा है। ईयू-भारत ने डील (EU-India deal) कर ली। हाल तक एक-दूसरे के लिए आक्रामक रहे कनाडा और चीन हाथ मिला रहे हैं और करीब आठ साल बाद कोई ब्रिटिश पीएम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved